ETV Bharat / state

रुड़की में पहले बच्चे के हाथ में थमाया पिस्टल, फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखिए VIDEO - Roorkee Civil Line Kotwali

रुड़की में एक बच्चा हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लेकर फायरिंग का प्रयास करता दिखाई दिया, जिसके साथ एक युवक भी मौके पर खड़ा हुआ था. वहीं कुछ देर में एक अन्य युवक दुकान के अंदर से बाहर निकलता है और पिस्टल हाथ में लेकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर देता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

roorkee
फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद.
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 11:20 AM IST

रुड़की: जिस उम्र में बच्चों के हाथों में खिलौने होते हैं, उन्हीं हाथों में एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल थमा दी. बच्चा हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लेकर फायरिंग का प्रयास करता है. मामला यहीं नहीं रुका. युवक लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing with Roorkee licensed pistol) भी करता है. पूरा मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं. वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं बच्चे की उम्र 5 साल से 7 साल के बीच बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक घटना रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के टॉकीज चौक (Roorkee Talkies Chowk) से डाकघर की तरफ जाने वाले मार्ग की है. मार्ग पर स्थित एक सैलून की दुकान के बाहर एक बच्चा हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लेकर फायरिंग का प्रयास करता है. उसके साथ एक युवक भी मौके पर खड़ा हुआ था. वहीं कुछ देर में एक अन्य युवक दुकान के अंदर से बाहर निकलता है और पिस्टल हाथ में लेकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर देता है. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलते हैं, जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें-मसूरी में चोरों ने बंद घर को खंगाला, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

वहीं उक्त युवकों के साथ भी उनकी कहासुनी हुई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन उससे पहले ही युवक मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले युवक व्यवसायी हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के वावजूद भी पुलिस के हाथ अभी आरोपियों के गिरेबान से दूर हैं. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि मौके पर चार से पांच फायरिंग हुई हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: जिस उम्र में बच्चों के हाथों में खिलौने होते हैं, उन्हीं हाथों में एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल थमा दी. बच्चा हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लेकर फायरिंग का प्रयास करता है. मामला यहीं नहीं रुका. युवक लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing with Roorkee licensed pistol) भी करता है. पूरा मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं. वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं बच्चे की उम्र 5 साल से 7 साल के बीच बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक घटना रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के टॉकीज चौक (Roorkee Talkies Chowk) से डाकघर की तरफ जाने वाले मार्ग की है. मार्ग पर स्थित एक सैलून की दुकान के बाहर एक बच्चा हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लेकर फायरिंग का प्रयास करता है. उसके साथ एक युवक भी मौके पर खड़ा हुआ था. वहीं कुछ देर में एक अन्य युवक दुकान के अंदर से बाहर निकलता है और पिस्टल हाथ में लेकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर देता है. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलते हैं, जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें-मसूरी में चोरों ने बंद घर को खंगाला, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

वहीं उक्त युवकों के साथ भी उनकी कहासुनी हुई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन उससे पहले ही युवक मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले युवक व्यवसायी हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के वावजूद भी पुलिस के हाथ अभी आरोपियों के गिरेबान से दूर हैं. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि मौके पर चार से पांच फायरिंग हुई हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.