हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का आना जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां पर गुरुवार देर रात जहां मिसरपुर की शिव विहार कॉलोनी में हाथी को घूमते हुए देखा गया तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र में हाथियों के एक झुंड को भी देखा गया. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हरिद्वार की कॉलोनी में आए हाथी: वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी कॉलोनी में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. मिसरपुर की शिव विहार कॉलोनी में एक हाथी टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं जगदीशपुर क्षेत्र में हाथियों का झुंड सड़क पार करते हुए कॉलोनी की ओर जाते हुए दिख रहा है. दोनों ही वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी देर रात कॉलोनी में टहलते हैं.
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप: स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाथी लगातार कॉलोनी में चाहे दिन हो या रात आवागमन करते रहते हैं. वन विभाग को भी इसकी जानकारी रहती है. इसके बावजूद वन विभाग कोई भी कदम इस ओर नहीं उठा रहा है, जिससे कॉलोनी में हाथियों को आने को रोका जा सके.स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस तरह लगातार हाथियों के आने से भय का वातावरण बना हुआ है.
हर चौकी पर तैनात है क्विट रिस्पांस टीम: वहीं इस विषय पर जब वन विभाग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा क्विक रिस्पांस टीम हर चौकी में तैनात की गई है. लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग जाती जाती है. यह क्षेत्र हाथियों का पुराना रूट बना हुआ है. यहां पर उन्हें आसानी से गन्ना और अन्य पदार्थ खाने को मिल जाते हैं, जिस कारण इस क्षेत्र की ओर हाथी ज्यादा आकर्षित होते हैं.
ये भी पढ़ें: भागो-भागो हाथी आया! गंगा घाट पर 'गजराज' को देख चिल्लाए लोग, काबू करने में वन विभाग के छूटे पसीने