लक्सरः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छोटे बच्चे दूषित पानी पीते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लक्सर के मख्याली खुर्द उर्फ रेडा गांव के आगनबाड़ी केंद्र का बताया गया. लिहाजा, मामले की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने मख्याली खुर्द गांव का रुख किया और आगनबाड़ी कार्यकत्री से बात की. जिसमें आगनबाड़ी कार्यकत्री ने वायरल वीडियो अपने ही केंद्र का बताया. साथ ही अपनी लाचार भी बयां की.
![Children Drinking Dirty Water in Laksar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-10-2023/19750959_viral.jpg)
दरअसल, लक्सर में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छोटे बच्चे जमीन से सटे पाइप से पानी लेकर पी रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम हकीकत जानने के लिए मख्याली खुर्द ऊर्फ रेडा गांव पहुंची. जहां आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री शाहजहां सुल्ताना से बातचीत की. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि यह वीडियो उन्हीं के केंद्र का है. यह समस्या लंबे समय से बरकरार बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णागिरि तीर्थयात्रियों की सेहत और आस्था से खिलवाड़, गंदा पानी पिलाने वाले 12 होटलों और धर्मशालाओं को नोटिस
आगनबाड़ी कार्यकत्री शाहजहां सुल्ताना ने लाचारी जताते हुए कहा कि वो कई बार मामले की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में केंद्र में समस्या जस की तस बनी हुई है. छोटे बच्चों के अलावा उन्हें भी इसी पाइप से मजबूरन पानी पीना पड़ रहा है. इसके अलावा यहां पर पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने भी माना कि इस पानी को पीने से बीमार हो सकते हैं.
वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इसके लिए संबंधित विभाग से वार्ता कर ली गई है. साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि इस समस्या को तत्काल निपटाया जाए. बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. -गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी, लक्सर