ETV Bharat / state

रुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई, VIDEO वायरल - roorkee crime news

रुड़की के लिब्बरहेड़ी गांव में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई का यह वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह महिला एक ग्रामीण के घर में गलत इरादे से घुसी. इस दौरान घर की मालकिन की अचानक तबीयत खराब होने के पर ग्रामीणों ने महिला की जमकर धुनाई की.

Roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 11:25 AM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में ग्रामीणों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला उनके घर में गलत नीयत से घुसी थी. जब महिला की तलाशी की गई तो महिला के थैले से तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ. हालांकि, ग्रामीणों ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना करीब पांच दिन पुरानी बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में एक महिला एक ग्रामीण के घर में घुस आई. जिसके बाद महिला ने परिवार की एक महिला के साथ बातचीत शुरू कर दी. इसी बीच घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसके अन्य परिजन भी वहां आ गए. वहीं, घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ते देख परिजन हक्के-बक्के रह गए.

रुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई.

इसी बीच घर में अनजान महिला को देख परिजन काफी हैरान हुए और उन्होंने महिला को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी. महिला ने बताया कि उसके परिवार के लोग पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर में डेरा डालकर रहते हैं. महिला ने बताया कि वह भीख मांगती है. शक होने पर ग्रामीणों ने महिला के पास मौजूद थैले की तलाशी ली तो थैले के अंदर ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र का सामान मिला.
पढ़ें- लक्सरः महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन फरार

वहीं, तलाशी को दौरान थैले में एक जानवर की अस्थि भी बरामद हुई. यह देख ग्रामीण दहशत में आ गए. महिला ने बताया कि वह झाड़ फूंक का काम करती है. जिसके बाद महिला को गांव में नहीं आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह मामला करीब पांच दिन पुराना है. इस मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बातचीत में बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में ग्रामीणों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला उनके घर में गलत नीयत से घुसी थी. जब महिला की तलाशी की गई तो महिला के थैले से तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ. हालांकि, ग्रामीणों ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना करीब पांच दिन पुरानी बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में एक महिला एक ग्रामीण के घर में घुस आई. जिसके बाद महिला ने परिवार की एक महिला के साथ बातचीत शुरू कर दी. इसी बीच घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसके अन्य परिजन भी वहां आ गए. वहीं, घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ते देख परिजन हक्के-बक्के रह गए.

रुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई.

इसी बीच घर में अनजान महिला को देख परिजन काफी हैरान हुए और उन्होंने महिला को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी. महिला ने बताया कि उसके परिवार के लोग पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर में डेरा डालकर रहते हैं. महिला ने बताया कि वह भीख मांगती है. शक होने पर ग्रामीणों ने महिला के पास मौजूद थैले की तलाशी ली तो थैले के अंदर ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र का सामान मिला.
पढ़ें- लक्सरः महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन फरार

वहीं, तलाशी को दौरान थैले में एक जानवर की अस्थि भी बरामद हुई. यह देख ग्रामीण दहशत में आ गए. महिला ने बताया कि वह झाड़ फूंक का काम करती है. जिसके बाद महिला को गांव में नहीं आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह मामला करीब पांच दिन पुराना है. इस मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बातचीत में बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी.

Last Updated : Apr 11, 2022, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.