रुड़की: भोपाल में हुए केनोइंग कयाकिंग गेम में रुड़की की खिलाड़ी विचित्रा गुप्ता ने ब्राउन मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. भोपाल से रुड़की लौटने पर खिलाड़ी विचित्रा गुप्ता का नगर वासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान परिवार ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाई भी खिलाई. खिलाड़ी विचित्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्राउन मेडल जीता है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया इस फील्ड में बच्चों की रुचि बढ़ रही है. यदि फैसेलिटी और इंतेजाम अच्छे हों तो बच्चे नेशनल लेवल तक जाने की क्षमता रखते हैं. वहीं विचित्रा के पिता ने बताया कि बेटी ने पहले भी इस फील्ड में मेडल हासिल किया था. बेटी की जीत पर वह गौरव महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब
केनोइंग कयाकिंग गेम में रुड़की के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं. लेकिन उन्हें आजतक सरकार की तरफ कोई भी प्रोत्साहन नहीं मिला है. वहीं केरल और भोपाल के बाद रुड़की के केनोइंग कयाकिंग के लिए खिलाड़ी सबसे अच्छा मानते हैं. लेकिन राज्य बनने के बाद से लेकर आजतक किसी भी सरकार ने इस खेल पर ध्यान नहीं दिया है. वहीं खिलाड़ियों का कहना है कि यदि सरकार इनमें मदद करे तो राज्य के लिए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.