लक्सर: नगर क्षेत्र के मुहल्ला लक्सरी में समुदाय विशेष द्वारा नव निर्माण किए जाने से नाराज हिन्दू संगठनों ने बालावाली तिराहे पर उप जिलाधिकारी लक्सर का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया.
दरअसल उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार प्रशासन ने सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के अभियान के तहत नगर की लोको कॉलोनी में रेलवे की भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटवा दिया था. उक्त निर्माण के लिए अन्य कोई जगह प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उक्त समुदाय विशेष द्वारा अपनी बस्ती में निजी भूमि पर धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा था.
इसे लेकर क्षेत्र के हिंदू समुदाय के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने उप जिलाधिकारी लक्सर पूरण सिंह राणा से मिलकर विरोध जताया. उप जिलाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर नगर और जिले के हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर बालावाली तिराहे पर उप जिलाधिकारी का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया.
पढ़ें: देहरादून: दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि उप जिलाधिकारी ने समुदाय विशेष को धार्मिक निर्माण करने की इजाजत देकर उचित नहीं किया है. हिंदू संगठन के लोग जब भी उप जिलाधिकारी से इस निर्माण के बारे में बात करने के लिए जाते हैं तो उन्हें स्पष्ट कोई जवाब नहीं मिलता. अजय वर्मा ने कहा कि उक्त निर्माण पूरी तरह अवैध है. विकास प्राधिकरण से नक्शा भी पास नहीं है. जिस भूमि पर वह भवन बन रहा है वह धार्मिक स्थल के नाम दाखिल खारिज भी नहीं है.