रुड़की: मंगलौर में एक मीट की दुकान के निर्माण को लेकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध में उतर गए हैं. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर दुकान के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.
मंगलौर कोतवाली में पहुंचे विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ संदीप खटाना ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मंगलौर क्षेत्र का साम्प्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं. इसी उद्देश्य से वो हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र में मीट की दुकान खोलना चाहते हैं, ताकि हिन्दू समाज की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा सके.
वहीं, बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक त्यागी ने कहा कि जहां पर कुछ लोग मांस की दुकान खोलने का प्रयास कर रहे हैं, उसी के नजदीक हनुमान मंदिर व जैन स्तंभ हैं. यदि वहां पर दुकान खुलती है, तो हिन्दू व जैन समाज की भावनाएं आहत होंगी. इसे बजरंग दल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.
विवेक ने कहा कि जो लोग मीट की दुकान खोलना चाहते हैं उनके पास संबंधित विभाग से अनुमति पत्र तक नहीं है. ये दुकान पूरी तरह से गैरकानूनी है. वहीं, हिन्दू मंदिर के निकट ऐसी किसी दुकान के खुलने से क्षेत्र की शांति व्यवस्था भी खराब हो सकती है.
पढ़ें- महेश नेगी यौन शोषण: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, जांच टीम पर उठाए सवाल
विहिप के जिला मंत्री शिव प्रसाद त्यागी ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिंदू मंदिरों के निकट ऐसी दुकान खुलती है, तो बजरंग दल धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी.
इस दुकान पर रोक लगाने की मांग को लेकर बजरंग दल का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व जिला अधिकारी से भी मुलाकात करेगा.