हरिद्वार: कॉमनवेल्थ गेम्स शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया आज अपने घर रोशनाबाद पहुंची. जहां लोगों ने वंदना कटारियां का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. वंदना के गांव पहुंचने पर बैंड-बाजों और ढोल नगाड़े बजाये गये. इस दौरान वंदना कटारिया के परिजन काफी खुश नजर आये. भारतीय हॉकी स्टार वंदना कटारिया की उपलब्धि से उनके परिजन से लेकर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है.
पहले भी राष्ट्रमंडल खेलों में नाम रोशन किया: साल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ग्लास्गो में भी वंदना कटारिया ने टीम के साथ जीत हासिल की और पूरे देश में अपना नाम रोशन किया. इसके बाद साल 2016 के दौरान वंदना ने रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था और यहां भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने इसी साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्रतिभाग किया था. अब एक बार फिर उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल में कमाल करते हुए कांस्य पदक हासिल किया.
पढे़ं- हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना
भारतीय महिला हॉकी टीम ने बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका था और भारतीय लड़कियों ने ये कर दिखाया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. कांस्य पदक के मैच में भारतीय टीम ने शूटआउट में न्यूजीलैंड को हराया था. इस टीम में वंदना कटारिया महत्वपूर्ण भूमिका में थी.
पढे़ं- वंदना कटारिया के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो से देखें विवाद की पूरी कहानी
फोर्ब्स की सूची में भी वंदना: बता दें हाल ही में व्यावसायिक पत्रिका फोर्ब्स ने भारत की 30 साल से कम उम्र वाली कामयाब 30 हस्तियों की एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल थे. वे वो दोनों ही उत्तराखंड के रहने वाले हैं.पहला नाम उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले 20 साल के लक्ष्य सेन का है और दूसरा नाम हरिद्वार जिले की रहने वाली वंदना कटारिया का है.
पढ़ें- उत्तराखंड के लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया को फोर्ब्स ने किया सम्मानित, 30U30 सूची में शामिल