लक्सर: पिछले दिनों गौवंशीय पशुओं में लंपी बीमारी ने पैर पसार लिए थे. बीमारी के चलते अनेक पशुओं की मृत्यु भी हो गई थी. इस बीमारी से काफी पशुओं के चपेट में आने से पशुपालन विभाग के लोग भी परेशान नजर आ रहे थे. अब इस बार पशुपालन विभाग ने लंपी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया है.
पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने की कवायद: लक्सर पशु चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगभग दस हजार गौवंशीय पशु हैं. इन पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए अस्पताल में 6,600 वैक्सीन भेजी गई हैं. इनमें से कुछ पशु गाभिन (गर्भवती) हैं, जिनको यह वैक्सीन नहीं दी जाएगी. इसी प्रकार रायसी स्थित पशु चिकित्सालय में आठ हजार गौवंशीय पशु हैं, जिनका टीकाकरण किया जाना है. उनके लिए भी 5,400 वैक्सीन भेजी गई हैं.
पशु पालकों से लंपी बीमारी से बचाने का टीका लगवाने की अपील: खानपुर में 4,200 पशुओं का टीकाकरण होना है. उनके लिए भी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेजी गई हैं. पशु चिकित्साधिकारी गुरप्रीत सिंह सचदेवा ने बताया कि गोवर्धनपुर में भी 2,600 गौवंशीय पशुओं का टीकाकरण होना है. जिला पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए चारों पशु अस्पतालों में 16 टीमें गठित की गई हैं. इन टीमों के द्वारा पशुओं के टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जो पशु गाभिन हैं, उनका टीकाकरण नहीं होगा और न ही पशुओं के बच्चों को यह टीका लगेगा. उनका कहना है कि अगले एक सप्ताह के भीतर टीमों द्वारा पशुओं को लंपी बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. यह टीका पशुओं को मुफ्त में लगाया जा रहा है, इसका कोई शुल्क नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lumpy Virus: श्वेत क्रांति को झटका देती लंपी वायरस बीमारी, उत्तराखंड सहित कई राज्य हुए प्रभावित
बाढ़ के कारण लंपी वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ा: डॉक्टर वीरेंद्र ने पशुपालकों से अपील की है कि सभी अपने पशुओं का यह टीकाकरण जरूर कराएं. दरअसल बाढ़ आने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सभी पशुपालक नियमित रूप से अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं, ताकि पशु सुरक्षित व स्वस्थ रहें.
ये भी पढ़ें: Lumpy Virus in Uttarakhand: 10 जिलों में लंपी वायरस का कहर, 77 पशुओं की मौत, वैक्सीनेशन तेज
थराली में मल्टी स्पेशिलिटी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: चमोली में थराली विकासखंड के कुलसारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मल्टी स्पेशलिटी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं. शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने किया. उन्होंने कानून के द्वारा गरीब असहाय महिलाओं को दिए गए विशेष अधिकारियों की जानकारी देते हुए इस लाभ उठाने की अपील जनता से की. इस शिविर की जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने लोगों का स्वागत किया. स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन ईएनटी सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ समेत तमाम विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही.
स्वास्थ्य शिविर में क्या-क्या हुआ? स्वास्थ्य शिविर में 225 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसमें अस्थि रोग के 57, बाल रोग के 14, नाक कान गला नेत्र रोग के 9, दांत के 28 मरीजों का इलाज किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 10 व्यक्तियो को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किये गए. 11 लोगों के दिव्यांग यूडी आईडी कार्ड और तीन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए. समाज कल्याण विभाग द्वारा एक दिव्यांग वृद्धा पेंशन, एक अटल आवास का फॉर्म एवं 7 वात्सल्य योजना की वार्षिक सत्यापन की गई. पंचायती राज विभाग द्वारा चार पेंशन प्रस्ताव, 30 परिवार रजिस्टर की नकल और 22 बीपीएल कार्ड बनाए गए.