लक्सर: पशुओं में होने वाले रोगों के रोकथाम के लिए पशु विभाग की ओर से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. लक्सर क्षेत्र में भी पशु चिकित्सा विभाग पशुओं के टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा है. लक्सर में अभी तक 23 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. राजकीय पशु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर हैं.
पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा, ये रहेगा कार्यक्रम
राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पशुओं में मुंहपका-खुरपका रोग होते हैं. जिसके नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है. अभी तक 23 हजार पशुओं का सफल टीकाकरण किया जा चुका है. 13 हजार पशु अभी बाकी है. वहीं, अगले कुछ ही समय में सभी पशुओं का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा. टीकाकरण के कार्य में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.