ETV Bharat / state

एकता का प्रतीक है पिरान कलियर, यहां पर सभी धर्मों के लोग करते हैं रोजा इफ्तारी - roza iftaar

रुड़की का पिरान कलियर दे रहा हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल. वैचारिक स्तर पर लड़ रहे हैं लोगों को देते ईश्वर एक होने का देता है संदेश.

दरगाह पिरान कलियर.
author img

By

Published : May 15, 2019, 2:58 PM IST

रुड़की: भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां श्रद्धा और विश्वास का संगम न केवल शहरों बल्कि गांव देहातों में भी देखने को मिलता है. हरिद्वार धर्म और अध्यात्म की ऐसी अनुपम नगरी है जहां हर दिन अधिकांश आश्रमों से धर्म और अध्यात्म आधारित उपदेश गूंजते हैं तो वहीं, रुड़की के पिरान कलियर से सूफियों के मानव कल्याण का संदेश देते प्रवचन सुनाई देते हैं.

दुनिया को विश्व बंधुत्व का संदेश देती पिरान कलियर, दुनियाभर में वैचारिक स्तर पर लड़ रहे लोगों को ईश्वर के एक होने का संदेश देती है. इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है इसका प्रतीक भी पिरान कलियर को माना जाता है. इसका प्रमाण पवित्र माह रमजान में देखने को मिलता है. रमजान में दरगाह साबिर पाक परिसर में सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार करते हैं. इस दौरान हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या इसाई सभी एक साथ बैठकर रोजा इफ्तारी में हिस्सा लेते हैं और एकता का संदेश देते हैं.

दरगाह पिरान कलियर.

पढ़ें- रोजाना फ्री में सप्लाई हो रहा लाखों लीटर पानी, फिर भी बरकरार है पेयजल संकट

हिंदू धर्म के लोग दरबारे साबरी में मुस्लिम समाज के लोगों का रोजा इफ्तार भी कराते हैं. इसके साथ ही कई गैर मुस्लिम लोग रोजा रखकर भी दरबार में आते हैं और अन्य जायरीन के साथ ही रोजा इफ्तार करते हैं. पिछले कई सालों से दरगाह दफ्तर की ओर से रोजा इफ्तारी का इंतजाम किया जाता है. इसके साथ ही अन्य आस्थावान लोग भी दरबार में रोजा इफ्तार कराते हैं, कोई मीठा शरबत वितरित करता है तो कोई फल आदि वितरित करता है.

रुड़की: भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां श्रद्धा और विश्वास का संगम न केवल शहरों बल्कि गांव देहातों में भी देखने को मिलता है. हरिद्वार धर्म और अध्यात्म की ऐसी अनुपम नगरी है जहां हर दिन अधिकांश आश्रमों से धर्म और अध्यात्म आधारित उपदेश गूंजते हैं तो वहीं, रुड़की के पिरान कलियर से सूफियों के मानव कल्याण का संदेश देते प्रवचन सुनाई देते हैं.

दुनिया को विश्व बंधुत्व का संदेश देती पिरान कलियर, दुनियाभर में वैचारिक स्तर पर लड़ रहे लोगों को ईश्वर के एक होने का संदेश देती है. इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है इसका प्रतीक भी पिरान कलियर को माना जाता है. इसका प्रमाण पवित्र माह रमजान में देखने को मिलता है. रमजान में दरगाह साबिर पाक परिसर में सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार करते हैं. इस दौरान हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या इसाई सभी एक साथ बैठकर रोजा इफ्तारी में हिस्सा लेते हैं और एकता का संदेश देते हैं.

दरगाह पिरान कलियर.

पढ़ें- रोजाना फ्री में सप्लाई हो रहा लाखों लीटर पानी, फिर भी बरकरार है पेयजल संकट

हिंदू धर्म के लोग दरबारे साबरी में मुस्लिम समाज के लोगों का रोजा इफ्तार भी कराते हैं. इसके साथ ही कई गैर मुस्लिम लोग रोजा रखकर भी दरबार में आते हैं और अन्य जायरीन के साथ ही रोजा इफ्तार करते हैं. पिछले कई सालों से दरगाह दफ्तर की ओर से रोजा इफ्तारी का इंतजाम किया जाता है. इसके साथ ही अन्य आस्थावान लोग भी दरबार में रोजा इफ्तार कराते हैं, कोई मीठा शरबत वितरित करता है तो कोई फल आदि वितरित करता है.

Intro:हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक

uk_roorkee
israr ahmad
8218942168


Body:भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां आस्था श्रद्धा और विश्वास का त्रिवेणी संगम न केवल शहरों बल्कि गांव देहातों में भी देखा जाता है हरिद्वार धर्म और अध्यात्म की ऐसी अनुपम नगरी है जहां नित दिन अधिकांश आश्रमों से धर्म और अध्यात्म आधारित उपदेश गूंजते हैं तो वही रुड़की के पिरान कलियर से सूफियों के मानव कल्याण का संदेश देते प्रवचन सुनाई देते हैं।

दरअसल आपको बतादें कि दुनिया को विश्व बंधुत्व का संदेश देती धर्मनगरी पिरान कलियर ने दुनिया भर में वैचारिक स्तर पर लड़ रहे लोगों का ईश्वर एक होने और इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म होने का संदेश दिया है जिसका प्रमाण पवित्र माह माहे रमजानुल मुबारक में देखने को मिलता है रमजान शरीफ में दरगाह साबिर पाक परिसर में सभी धर्मों के लोग एक सफ मैं बैठकर रोजा इफ्तार करते हैं इसमें हिंदू हो या मुस्लिम सिख हो या इसाई सभी लोग एक साथ बैठकर रोज़ा इफ्तारी में हिस्सा लेते हैं और एकता का संदेश देते हैं हिंदू धर्म के लोग दरबारे साबरी में मुस्लिम समाज के लोगों का रोजा इफ्तार भी कराते हैं इसके साथ ही कई गैर मुस्लिम लोग रोजा रखकर भी दरबार में आते हैं और अन्य जायरीन के साथ ही रोजा इफ्तार करते हैं पिछले कई सालों से दरगाह दफ्तर की ओर से रोज़ा इफ्तारी का इंतजाम किया जाता है इसके साथ ही आस्थावान लोग भी दरबार में रोजा इफ्तार कराते हैं कोई मीठा शरबत वितरित करता है तो कोई फल आदि वितरित करता है तो वहीं सूफी संतों की इस नगरी में सर्वधर्म आस्था की प्रतीक दरगाह साबिर पाक से देशभर में एकता का संदेश जाता है।

बाइट - गुरसेवक (जायरीन)
बाइट - शमा परवीन (जायरीन)
बाइट- छोटे मियां (खादिम दरगाह कलियर शरीफ)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.