हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक तरफ जहां कुंभ पुलिस आस्था के महा सैबाल में डूबे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश करते हुए हरिद्वार में भीख मांगने वाले 16 भिक्षुओं को रोजगार से जोड़ने से काम किया है.
हरिद्वार कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के निर्देश पर कुंभ पुलिस ने 16 भिक्षुओं को कुंभ मेला पुलिस की मेस में खाना बनाने का काम दिया है. आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक सभी 16 लोगों को जूते-कपड़े और कोरोना सुरक्षा किट देकर रोजगार के प्रति जागरुक करते हुए कुंभ में काम करने का मौका दिया है. साथ ही कुंभ के बाद इनपर रोजगार का कोई संकट ना हो इसके लिए सिडकुल की कंपनियों से संपर्क भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जल्द खुलने जा रही विश्व की सबसे 'अद्भुत' गली, भारत-तिब्बत व्यापार की है गवाह
आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि इन 16 भिक्षुओं को चिन्हित कर इनका हुलिया बदलकर इन्हें काम करने की ट्रेनिंग दी गई. इन सभी को कुंभ मेला पुलिस के लिए खाना बनाने के एवज में 10 हजार 400 रुपये का वेतन दिया जाएगा. आईजी की इस पहल से भिक्षुओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने आईजी संजय गुंज्याल का आभार व्यक्त करते हुए कुंभ पुलिस का धन्यवाद किया है.