ETV Bharat / state

उत्तराखंड किसान मोर्चा का हल्लाबोल, सांसद निशंक पर साधा निशाना - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बुधवार को किसान लक्सर तहसील में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान गुलशन रोड ने बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और सरकार पर जमकर हमला बोला.

उत्तराखंड किसान मोर्चा
उत्तराखंड किसान मोर्चा
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:40 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में आज किसानों ने लक्सर तहसील के परिसर में धरना दिया. किसानों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को प्रशासन के जरिए सरकार को भेजा. किसानों की मांग है कि उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी किसानों का बिजली का बिल माफ किया जाए. इसके साथ ही सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए. इस दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने सरकार और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी लपेटा है.

इस दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि किसानों ने दो बार ढाई लाख वोटों से जीताकर निशंक को संसद में भेजा है, बावजूद इसके उन्होंने जनता की अनदेखी है.
पढ़ें- अवैध उगाही पर कड़ा प्रहार! कुल्हाल वन चौकी से सभी कर्मचारियों को हटाने के आदेश

गुलशन रोड ने रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल किया है कि वो जनता को बताए कि उन्होंने 10 साल में जनता के लिए क्या किया? हरिद्वार में अभीतक एम्स जैसे कोई हॉस्पिटल क्यों नहीं बना. सांसद निशंक ने 10 सालों ने हरिद्वार में कोई बड़ी यूनिवर्सिटी या फिर जीटी रोड बनाया हो. यहां की जनता को तो हरिद्वार और दिल्ली में निशंक के घर का पता तक पता है.

गुलशन रोड ने कहा कि सरकार विधायकों की तनख्वाह तो बढ़ा रही है, लेकिन किसानों की ओर उसकी ध्यान नहीं जा रहा है. यह कैसी समाज सेवा है जो ₹5 लाख प्रति माह वेतन लेकर की जाती है. समाज सेवा तो नि:शुल्क की जाती है. समाज सेवा तब कहीं जाएगी जब विधायक अपना वेतन लेना बंद कर दें और विधायक निधि से मिलने वाले 45% कमीशन को भी बंद कर दें. तब वह अपने आप को जनप्रतिनिधि कहने के लायक होंग. अभी वह जनप्रतिनिधि नहीं है, बल्कि सरकारी कर्मचारी हैं.
पढ़ें- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वार्डन से छेड़छाड़ के बाद छात्रों ने की थी तोड़फोड़, 5 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा

गुलशन रोड ने कहा कि जिस तरह आपने एकता का परिचय देकर उन्हें सांसद बनाया था, इसी तरह इस बार एकता का परिचय देकर उन्हें हराने का काम करें और उन्हें वहां भेज दें जहां के वह रहने वाले हैं. गुलशन रोड ने अपना मांग पत्र लक्सर तहसीलदार शेखर वशिष्ठ को सौंपा. तहसीलदार शेखर वशिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा दिया है, जिसे जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री तक भिजवाया जाएगा.

लक्सर: उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में आज किसानों ने लक्सर तहसील के परिसर में धरना दिया. किसानों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को प्रशासन के जरिए सरकार को भेजा. किसानों की मांग है कि उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी किसानों का बिजली का बिल माफ किया जाए. इसके साथ ही सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए. इस दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने सरकार और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी लपेटा है.

इस दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि किसानों ने दो बार ढाई लाख वोटों से जीताकर निशंक को संसद में भेजा है, बावजूद इसके उन्होंने जनता की अनदेखी है.
पढ़ें- अवैध उगाही पर कड़ा प्रहार! कुल्हाल वन चौकी से सभी कर्मचारियों को हटाने के आदेश

गुलशन रोड ने रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल किया है कि वो जनता को बताए कि उन्होंने 10 साल में जनता के लिए क्या किया? हरिद्वार में अभीतक एम्स जैसे कोई हॉस्पिटल क्यों नहीं बना. सांसद निशंक ने 10 सालों ने हरिद्वार में कोई बड़ी यूनिवर्सिटी या फिर जीटी रोड बनाया हो. यहां की जनता को तो हरिद्वार और दिल्ली में निशंक के घर का पता तक पता है.

गुलशन रोड ने कहा कि सरकार विधायकों की तनख्वाह तो बढ़ा रही है, लेकिन किसानों की ओर उसकी ध्यान नहीं जा रहा है. यह कैसी समाज सेवा है जो ₹5 लाख प्रति माह वेतन लेकर की जाती है. समाज सेवा तो नि:शुल्क की जाती है. समाज सेवा तब कहीं जाएगी जब विधायक अपना वेतन लेना बंद कर दें और विधायक निधि से मिलने वाले 45% कमीशन को भी बंद कर दें. तब वह अपने आप को जनप्रतिनिधि कहने के लायक होंग. अभी वह जनप्रतिनिधि नहीं है, बल्कि सरकारी कर्मचारी हैं.
पढ़ें- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वार्डन से छेड़छाड़ के बाद छात्रों ने की थी तोड़फोड़, 5 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा

गुलशन रोड ने कहा कि जिस तरह आपने एकता का परिचय देकर उन्हें सांसद बनाया था, इसी तरह इस बार एकता का परिचय देकर उन्हें हराने का काम करें और उन्हें वहां भेज दें जहां के वह रहने वाले हैं. गुलशन रोड ने अपना मांग पत्र लक्सर तहसीलदार शेखर वशिष्ठ को सौंपा. तहसीलदार शेखर वशिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा दिया है, जिसे जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री तक भिजवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.