लक्सर: खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा उत्तराखण्ड जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं. उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा खानपुर विधायक उमेश कुमार के बारे में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है.
खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा को लेकर एक दल लगातार ये दल बदल और विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा है. आज इस मामले में शिकायतकर्ताओं को एक बड़ा झटका लगा है. मामले में खुद उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चन्द्र चौहान सफाई देने के लिए आगे आये हैं.
पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फिर बोले CM धामी, 'पहला राज्य होगा उत्तराखंड, ऐसे करेंगे लागू'
उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चन्द्र चौहान ने बताया उमेश कुमार उत्तराखंड जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं. ऐसे में वो सारे दावे झूठे हैं जिसमे ये बताया गया है कि उमेश कुमार ने एक नई पार्टी का गठन किया है. उत्तराखंड जनता पार्टी के मुताबिक, उन्होंने उमेश कुमार के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने शिरकत की थी. सही रूप से संवाद स्थापित न होने के चलते यह बात प्रचारित की गई कि उमेश कुमार ने एक नई पार्टी बना ली है.
पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फिर बोले CM धामी, 'पहला राज्य होगा उत्तराखंड, ऐसे करेंगे लागू'
दरअसल, उत्तराखंड जनता पार्टी साल 2021 से अस्तित्व में आई. ऐसे में वो कैसे इसी पार्टी को फिर से बना सकते हैं. ऐसे में उमेश कुमार न तो पार्टी के सदस्य हैं और न ही उन्होंने दल बदल किया है. उन्होंने कहा इस मामले में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है.