हरिद्वार: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान श्याम जाजू ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. पूजा-अर्चना के बाद श्याम जाजू ने कहा कि भारत में सावन की विशेष महत्ता है. भारत एक अध्यात्मिक देश है और सभी लोग भगवान पर अटूट आस्था रखते हैं.
उन्होंने कहा कि आज संकट की घड़ी में भगवान से देश को कोरोना से सुरक्षित और चीन पर विजय प्राप्त करने की कामना की है. श्याम जाजू का कहना है कि पूरे देश में सुख-शांति और समृद्धि को लेकर उन्होंने रुद्राभिषेक किया है.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
होम क्वारंटाइन होने की वजह से श्याम जाजू ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वहीं अजय भट्ट के देवस्थानम बोर्ड पर दिए बयान से कन्नी काटते हुए श्याम जाजू ने कहा कि उनके बयान पर सरकार विचार करेगी.