हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर मेला प्रशासन की ओर से कुंभ को भव्य बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल तिराहे पर पेंट माई सिटी की शुरुआत की.
बता दें कि, कुंभ मेले के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार की सड़कों पर धार्मिक और दिव्य अनुभूति हो, इसके लिए मेला प्रशासन की ओर से पेंट माय सिटी अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर भर की दीवारों और अन्य खाली स्थानों पर हिंदू धर्म से जुड़े देवी-देवताओं की तस्वीरें और पौराणिक घटनाओं को दीवारों पर चित्रकारी के माध्यम से उकेरा जा रहा है. इसी के मध्यनजर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल तिराहे पर पेंट माई सिटी की शुरुआत की.
ये भी पढ़ेंः 3 जनवरी से बीजेपी की शक्ति केंद्र बैठक, पार्टी ने तैयार की रणनीति
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि इस अभियान के तहत पौराणिक धार्मिक पात्रों और घटनाओं का चित्रण किया जाएगा. कुंभ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे धार्मिक अनुभूति तो होगी ही, इसके साथ ही धर्मनगरी की सुंदरता में चार चांद लगेंगे. हरिद्वार में होने वाले कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार का प्रयास है कि इस बार हरिद्वार में होने वाला कुंभ पूरे विश्व में एक अलग छाप छोड़े.