रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर उस समय हड़कंप मच गया. जब यूपी पुलिस दो लोगों का पीछा करते-करते नारसन बॉर्डर में घुस गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई. हालांकि, बाद में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने अपनी गाड़ी की किस्त जमा नहीं की थी. जिससे नाराज दो फाइनेंसरों ने उसकी कार छीनी और मौके से फरार हो गए. जिसे देख स्थानीय लोगों ने शोर मचा दिया कि बदमाश आ गए और कार छीन कर फरार हो गए. यह सुनते ही पुलिस उनके पीछे लग गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, एनकाउंटर के दौरान 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
जैसे ही फाइनेंसरों ने नारसन बॉर्डर पार किया तो यूपी पुलिस ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. गोली गाड़ी के टायर में जा लगी. जिसके बाद वो गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. जहां से दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि वो बदमाश नहीं थे, बल्कि फाइनेंसर थे. उधर, दिनदहाड़े यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की बात खबरों में फैल गई. जिससे उत्तराखंड पुलिस में भी हड़कंप मचा रहा.