हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार में कावड़ियों की आमद शुरू हो गई है. गंगाजल भरने के साथ ही कांवड़ जगह-जगह घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं और थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. रविवार सुबह डाम कोठी पुल (Haridwar Dam Kothi Bridge) के नीचे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डाम कोठी के पुल के नीचे गंगा तट पर एक अज्ञात शव मिला. बता दें कि हरकी पौड़ी की तरफ से गंगा में बहकर आया शव पुल के नीचे लकड़ी में फंसा हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंची व शव को बड़ी मुश्किल से गंगा से बाहर निकाला.
पढ़ें-5 दिनों बाद भी नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला मौत का कारण
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना है और मृतक की उम्र लगभग 35 साल के आसपास है. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है.