लक्सर: अज्ञात बदमाशों ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी गोली गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को हायर सेंटर भेजा गया है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव के 42 वर्षीय वीरेंद्र को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली गंभीर रूप से घायल कर दिया. वीरेंद्र के कंधे में गोली लगी है.
पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले दिखी RRR की तिकड़ी, सियासी गलियारों में फिर अफवाहों का दौर शुरू
घायल वीरेंद्र को परिजन लक्सर अस्पताल पहुंचे. जहां घायल की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.