ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 5894 करोड़ की दी सौगात - हरिद्वार में नितिन गडकरी

सांसद निशंक ने बताया कि पिछले 50 सालों में हरिद्वार लोकसभा में इतने कार्य नहीं हुए, जितने पिछले 5 सालों में किये गए हैं. वहीं रिंग रोड पर बोलते हुए निशंक ने कहा कि जल्द ही रिंग रोड का सपना भी सरकार पूरा करेगी. जिसकी नींव आज गुरुवार को गडकरी रखेंगे. उन्होंने बताया कि लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में बनने वाले रिंग रोड की दिशा में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा.

नितिन गडकरी
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Feb 21, 2019, 7:09 PM IST

हरिद्वार: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार पहुंच चुके हैं. जहां पहुंचकर उन्होंने 5894 करोड़ की लागत के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग और नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. साथ ही लगभग 3650 करोड़ की लागत से बनने वाले रिंग रोड को भी गडकरी ने हरी झंडी दिखाई.

हरिद्वार सांसद निशंकने बताया कि पिछले 50 सालों में हरिद्वार लोकसभा में इतने कार्य नहीं हुए, जितने पिछले 5 सालों में किये गए हैं. वहीं रिंग रोड पर बोलते हुए निशंक ने कहा कि जल्द ही रिंग रोड का सपना भी सरकार पूरा करेगी. जिसकी नींव आज गुरुवार को गडकरी रखेंगे. उन्होंने बताया कि लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में बनने वाले रिंग रोड की दिशा में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा.

धर्मनगरी से नितिन गडकरी ने देवभूमि को दी करोड़ों की सौगात.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार में नमामी गंगे परियोजना के तहत घाट एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद हैं.

नितिन गडकरी की मुख्य बातें.

  • नितिन गड़कारी ने कई नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी.
  • हरिद्वार में जितने होटल और गेस्टहाउस से सीवर का पानी गंगा में जा रहा है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • चारधाम के लिए आल वेदर रोड का काम शुरू हो चुका है. अब श्रद्धालुओं को चार धाम जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा
  • हरकी पौड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए 27 तारीख को दिल्ली में होने जा रहे कार्यक्रम में अरुण जेटली के अध्यक्षता में विशेष निधि दी जाएगी.
  • जनता से गंगा स्वच्छता के लिए 50-100 रुपये का योगदान देने की अपील की.
  • गंगोत्री से गंगा सागर तक जल मार्ग तक जाना मेरा सपना है.
  • रिवर पोर्ट बनाना मेरा सपना जिससे पानी पर हवाई जहाज उतर सके, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कहा रिवर पोर्ट और जल मार्ग का प्रस्ताव दें मैं मंजूरी दूंगा.
  • उत्तराखंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जल और हवा का प्रयोग पर सोचा जाए.
  • उत्तराखंड को बायो फ्यूल हब बनाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव.
undefined

हरिद्वार: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार पहुंच चुके हैं. जहां पहुंचकर उन्होंने 5894 करोड़ की लागत के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग और नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. साथ ही लगभग 3650 करोड़ की लागत से बनने वाले रिंग रोड को भी गडकरी ने हरी झंडी दिखाई.

हरिद्वार सांसद निशंकने बताया कि पिछले 50 सालों में हरिद्वार लोकसभा में इतने कार्य नहीं हुए, जितने पिछले 5 सालों में किये गए हैं. वहीं रिंग रोड पर बोलते हुए निशंक ने कहा कि जल्द ही रिंग रोड का सपना भी सरकार पूरा करेगी. जिसकी नींव आज गुरुवार को गडकरी रखेंगे. उन्होंने बताया कि लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में बनने वाले रिंग रोड की दिशा में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा.

धर्मनगरी से नितिन गडकरी ने देवभूमि को दी करोड़ों की सौगात.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार में नमामी गंगे परियोजना के तहत घाट एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद हैं.

नितिन गडकरी की मुख्य बातें.

  • नितिन गड़कारी ने कई नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी.
  • हरिद्वार में जितने होटल और गेस्टहाउस से सीवर का पानी गंगा में जा रहा है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • चारधाम के लिए आल वेदर रोड का काम शुरू हो चुका है. अब श्रद्धालुओं को चार धाम जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा
  • हरकी पौड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए 27 तारीख को दिल्ली में होने जा रहे कार्यक्रम में अरुण जेटली के अध्यक्षता में विशेष निधि दी जाएगी.
  • जनता से गंगा स्वच्छता के लिए 50-100 रुपये का योगदान देने की अपील की.
  • गंगोत्री से गंगा सागर तक जल मार्ग तक जाना मेरा सपना है.
  • रिवर पोर्ट बनाना मेरा सपना जिससे पानी पर हवाई जहाज उतर सके, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कहा रिवर पोर्ट और जल मार्ग का प्रस्ताव दें मैं मंजूरी दूंगा.
  • उत्तराखंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जल और हवा का प्रयोग पर सोचा जाए.
  • उत्तराखंड को बायो फ्यूल हब बनाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव.
undefined
Intro:शिलान्यास


1


हरिद्वार - देहरादून भाग का शेष कार्य (पैकेज 1)


हरिद्वार से लालतप्पड़, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और 72


कुल लंबाई - 14.946 KM, कुल लागत - 350 करोड़


2


हरिद्वार - देहरादून भाग का शेष कार्य (पैकेज 2)


लालतप्पड़ से मोहक्‍मपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 72


कुल लंबाई - 22.200 KM, कुल लागत - 244 करोड़



3


पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार


राष्ट्रीय राजमार्ग 334A का 2 लेन, पेव्ड शोल्डर में चौड़ीकरण का निर्माण कार्य


कुल लंबाई - 46 KM, कुल लागत - 93 करोड़



4


हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 58


मायापुरी स्कैप चैनल के ऊपर मुख्य पुल सहित एलिवेटेड संरचना का निर्माण


कुल लंबाई - 1. 05 KM, कुल लागत - 45 करोड़


5


हरिद्वार-नगीना भाग


राष्ट्रीय राजमार्ग 74 का 4 लेन चौड़ीकरण कार्य


कुल लंबाई - 71.614 KM, कुल लागत - 827 करोड़


6


रुड़की - छुटमलपुर - गागलहेड़ी वा छुटमलपुर - गणेशपुर भाग 


राष्ट्रीय राजमार्ग 73 एवं 72A


कुल लंबाई - 53.300 KM, कुल लागत - 942 करोड़






Body:हरिद्वार शहर में प्रस्तावित 


रिंग रोड के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के कार्य का शुभारंभ


लंबाई - 49.400 KM, संभावित लागत - 3000 करोड़




Conclusion:लोकार्पण


रोशनाबाद बिहारीगढ़ मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य 


लंबाई - 32.30 KM, संभावित लागत - 13.47 करोड़


जौली ग्रांट थानों रायपुर सहस्रधारा मार्ग


210 मी 75 मी 90 मी लंबे पुलों के निर्माण का कार्य 


कुल लागत - 40.10 करोड़



नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत घाट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण


कुल लागत - 339.18 करोड़

Last Updated : Feb 21, 2019, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.