ETV Bharat / state

अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर तैयारियां तेज, धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण - Dhan Singh Rawat reached Haridwar

उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा 31 मार्च को हरिद्वार में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. अमित शाह के दौरे को देखते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत खुद तैयारियों का जायजा लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे.

Etv Bharat
अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर तैयारियां तेज
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 9:22 PM IST

अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर तैयारियां तेज

हरिद्वार: 31 मार्च को देश के गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जहां वे उत्तराखंड सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ऋषि कुल मैदान का भी निरीक्षण किया. जहां 31 मार्च को सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित होना है.

उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा 31 मार्च को होने वाले कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से तैयारियां चल रही है. इस तैयारियों का जायजा लेने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से भी वार्ता की.
ये भी पढ़ें: G20 समिट के लिए रखे गए गमलों और फूलों को चुरा रहे लोग, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ने बताया केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जहां वे उत्तराखंड की 670 बहुसंसाधन सहकारिता समितियों के पैक्स का पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण होने पर लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सहकारिता समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाने की शुरुआत की जाएगी. धन सिंह रावत ने कहा सरकार कॉपरेटिव सेक्टर को सीएससी सेंटर देने जा रही है. उसका भी लोकार्पण गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. यह सारा कार्यक्रम उत्तराखंड की सभी सहकारिता समितियों में लाइव प्रसारित होगा.

अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर सहकारिता विभाग और हरिद्वार जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अमित शाह के दौरे से सरकार और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर तैयारियां तेज

हरिद्वार: 31 मार्च को देश के गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जहां वे उत्तराखंड सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ऋषि कुल मैदान का भी निरीक्षण किया. जहां 31 मार्च को सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित होना है.

उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा 31 मार्च को होने वाले कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से तैयारियां चल रही है. इस तैयारियों का जायजा लेने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से भी वार्ता की.
ये भी पढ़ें: G20 समिट के लिए रखे गए गमलों और फूलों को चुरा रहे लोग, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ने बताया केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जहां वे उत्तराखंड की 670 बहुसंसाधन सहकारिता समितियों के पैक्स का पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण होने पर लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सहकारिता समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाने की शुरुआत की जाएगी. धन सिंह रावत ने कहा सरकार कॉपरेटिव सेक्टर को सीएससी सेंटर देने जा रही है. उसका भी लोकार्पण गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. यह सारा कार्यक्रम उत्तराखंड की सभी सहकारिता समितियों में लाइव प्रसारित होगा.

अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर सहकारिता विभाग और हरिद्वार जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अमित शाह के दौरे से सरकार और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

Last Updated : Mar 26, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.