हरिद्वार: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे हैं. हरिद्वार पहुंच केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय पर कृषि कानूनों को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे हैं.
पत्रकार वार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री कुंभ मेले के कार्यों का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री निशंक ने पूर्व में किए गए निरीक्षण के बाद हर की पैड़ी सौंदर्यीकरण को लेकर नाराजगी जताई थी.
यह भी पढ़ें-कैबिनेट बैठक: 4096 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली
हर की पैड़ी सौंदर्यीकरण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री अधिकारियों से बातचीत करेंगे. जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार आए थे तब भी निशंक ने कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया था.