रुड़की: बाइक सवार दो युवकों को टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. युवक जवाड़ा फार्म हाउस में मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी के यहां शादी समारोह में फूड काउंटर लगाने जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.
दोनों युवकों को घायल अवस्था में रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रूहाल्की दयालपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र महावीर और हिमांशु पुत्र कालूराम शादी समारोह में फूड काउंटर लगाने का काम करते हैं. आज वह दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव से रुड़की स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस में जा रहे थे. वहां आज शाम को मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र की शादी का रिसेप्शन समारोह आयोजित होना है. जैसे ही दोनों युवक हरिद्वार रोड स्थित माजरा गांव के समीप पहुंचे तो तेज गति से आ रहे टेंपो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ें- देहरादून में महिला का अधजला शव मिला, हाथ पर हैं दो बच्चों के टैटू, लिखा है 'विमला'
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिसके बाद राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.