हरिद्वार: आजकल गलतियों पर बच्चों को डांटना भी परिजनों को भारी पड़ रहा है. क्योंकि देखा जा रहा है कि मां-बाप की डांट से नाराज होकर कुछ बच्चे ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसका खामियाजा उल्टा पेरेंट्स को ही भुगतना पड़ता है. एक ऐसा ही मामला हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र से आया है. जहां एक मां ने अपनी बेटियों को डांट लगाई तो दो सगी बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी.
मामला हरिद्वार के रानीपुर मोड़ का है. जहां मां के डांटने पर नाराज होकर दो सगी बहन ने प्रेम नगर आश्रम घाट से गंगा में छलांग लगा दी. दोनों बहनों को छलांग लगाते देख, वहां पर तैनात जल पुलिसकर्मी भी गंगा में कूद गए. कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस ने दोनों लड़कियों को सकुशल गंगा से रेस्क्यू किया. जिसके बाद उन्होंने दोनों लड़की को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें: डोईवाला की गौशाला में गहराया चारे का संकट, भुखमरी की कगार पर पहुंचे 600 से ज्यादा गौवंश
जानकारी अनुसार शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कडच्छ निवासी दो लड़कियां जिनकी उम्र 24 और 19 वर्ष थी. उन्हें मां ने किसी बात पर डांट दिया, जिससे नाराज होकर दोनों सगी बहन प्रेमनगर आश्रम घाट पहुंची और उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी. गनीमत रही इस दौरान वहां जल पुलिस के कर्मी हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद, कांस्टेबल गगनदीप, विजय, मनोज बहुखंडी, गौरव शर्मा और चिराग अरोड़ा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बहनों का सकुशल रेस्क्यू कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
हरिद्वार कोतवाली के प्रभारी आरके सकलानी ने बताया दोनों लड़कियों को परिवार के सुपुर्द कर दिया है, लेकिन हमारे द्वारा दोनों लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि गंगा में छलांग लगाने का इसके अलावा और कोई कारण तो नहीं है, वही लड़कियों के पेरेंट्स से जानकारी प्राप्त की जा रही है.