लक्सर: कोतवाली लक्सर क्षेत्र के खेड़ी कला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाबा साहब की मूर्ति की चारदीवारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दो पक्षों में विवाद की सूचना पर लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों पक्षों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स लगा दिया गया है.
बता दें, बाबा साहब की मूर्ति की चारदीवारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष का कहना है कि पहले जमीन का चिन्हीकरण कराया जाए, उसके बाद यहां पर निर्माण कार्य कराया जाए. वहीं, दूसरे पक्षों के लोगों ने आरोप है कि करीब 25 साल पहले यहां पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की गई थी और आज उसकी चारदीवारी की जा रही थी लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने आकर यहां पर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा है कि बाबा साहब की मूर्ति की चारदीवारी हर सूरत में कराई जाएगी.
वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कहा कि दोनों लोगों को शांत करा दिया गया है और 20 नवंबर में अपने-अपने कागज लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत होने के लिए कहा है. वहीं, मौके पर पहुंचे एएसपी राजन सिंह ने बताया कि माहौल किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.