हरिद्वार: ज्वालापुर थाना क्षेत्र के पावधोही मोहल्ले में दो युवक के कोरोना संदिग्ध होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद प्रशासन ने दोनों युवकों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. आज दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दोनों युवक जमाती हैं. इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पुलिस पता लगा रही है. जबकि एक जमाती के 30 लोगों से मिलने पर उन सभी को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.
बता दें कि दोनों युवक 27 मार्च को जमात से लौट कर अपने घर आए थे. सूचना के बाद प्रशासन ने दोनों युवकों को क्वारंटाइन किया था. जिसके बाद आज दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवकों के सीधे संपर्क में आये 30 लोगों को प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है. अब प्रशासन पता कर रहा है कि इन 31 लोगों के अलावा ये दोनों युवक और कितने लोगों के संपर्क में आए थे. फिलहाल पुलिस ने पूरे पावधोही मोहल्ले को सीज कर दिया है.
पढ़ें: केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी ले सकती है ये बड़ा निर्णय, कल होगा फैसला
हरिद्वार सीएमओ सरोज नैथानी ने बताया कि जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. क्षेत्र के ज्वालापुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव आपस में दोस्त हैं. दोनों को कलियर में क्वारंटाइन किया गया था. इनके संपर्क में कितने लोग आए उसका भी पता लगाया जा रहा है.