रुड़की: कांवड़ पटरी पर वाहन की छत पर नाचते-कूदते जा रहे दो कांवड़ यात्री सड़क पर लगे हाइटगेज की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल कांवड़ यात्री को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मृतक कांवड़िये का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कांवड़ यात्री एक वाहन में बैठकर कांवड़ पटरी मार्ग से जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. जिनमें से दो कांवड़िये वाहन की छत पर नाच-कूद रहे थे. जैसे ही वाहन पीरबाबा कॉलोनी के पास पहुंचा तो सड़क पर लगे हाइटगेज की चपेट में दोनों कांवड़ यात्री आ गए. हाइटगेज से टकराकर दोनों कांवड़ यात्री नीचे गिर गए. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद आनन-फानन में वाहन को रोका गया. जिसके बाद दोनों घायलों को एक निजी एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लाया गया. सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने राजेश निवासी कालगांवा थाना गादाखेड़ा, जिला झुंझनू, राजस्थान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें- नीलकंठ में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए को पड़ा दिल का दौरा, मित्र पुलिस ने बचाई जान
उधर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में एक कांवड़िए को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. मृतक कांवड़िया लोकेश कुमार 20 वर्ष पुत्र नरेश कुमार जाजुका थाना नूंह जनपद मेवात हरियाणा का निवासी था.