हरिद्वारः ज्वालापुर क्षेत्र के सराय इलाके में खाली पड़े प्लॉट में एक युवक का शव मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, गंग नहर से भी एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, सराय में बाईपास के पास एक मकान के पीछे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक महिपाल सैनी को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने युवक की शिनाख्त अरविंद कुमार निवासी अतरहा फतेहपुर रामवन उत्तर प्रदेश के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में झरने में मिला नवजात बच्ची का शव, पुलिस ने जांच की शुरू
अरविंद कुमार मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदि था. इसलिए पुलिस मान रही है कि प्रथम दृष्टया शराब पीने के बाद मकान की छत से फिसल कर गिरने से उसकी मौत हुई है.
गंगनहर में मिला अज्ञात शवः वहीं, दूसरी ओर ज्वालापुर गंगनहर से भी एक युवक का शव मिला है. कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि युवक ने कार्बन ब्लू जींस व गुलाबी रंग की शर्ट पहनी हुई है. जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है. युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.