लक्सर: दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. तटबंध टूटने से पहले ही किसानों की फसलों का नुकसान हुआ था और अब दो दिन से हो रही बारिश ने धान की फसलों को भी पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.
यह भी पढ़ें-प्रधानाचार्य को पीटने पर गुस्से में स्कूल संचालक, पुलिस को दी ये चेतावनी
खास तौर से बासमती की किस्म तुड़ल खेत में ही गिर गई, जिससे किसान को नुकसान पहुंचा है. वहीं कुछ किसानों के गन्ने की फसल भी गिर गई है.
यह भी पढ़ें-रामलीला महोत्सव में धूमधाम से निकाली गई राम बारात
आपको बता दें कि लक्सर क्षेत्र किसान बाहुल्य क्षेत्र है, यहां लोग ज्यादातर खेती पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में क्षेत्र के किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.