हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र की पुलिस बैरागी कैंप क्षेत्र में लगी आग और पीड़ितों को देखने में लगी थी. वहीं, दूसरी ओर दो शातिर चोरों ने एक व्यापारी के घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, घटना को अंजाम देकर लौट रहे दोनों आरोपी मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. अब जगजीतपुर चौकी पुलिस इन दोनों चोरों की तलाश में जुट गई है.
कनखल थाना क्षेत्र के बूढ़ी माता इलाके स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले संजय शर्मा अपनी दुकान पर थे और उनकी पत्नी सामान लेने बाजार गई थी. जब वह लौटकर घर वापस आई तो घर का ताला टूटा पड़ा था. घर के अंदर अलमारी का सब समान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखे लाखों के गहने एवं नकदी गायब थी. महिला ने मामले की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद पति ने कनखल पुलिस को घटना से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वारः बैरागी कैंप के बजरीवाला में लगी भीषण आग, 50 झोपड़ियां जलकर राख
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज जगजीतपुर ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो दो संदिग्ध सामान लेकर निकलते नजर आए. अब पुलिस इन दोनों की तलाश में जुट गई है. चौकी इंचार्ज ने बताया की अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस टीम को चोरों को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
ठगों ने चुराई कार: हरिद्वार में इन दिनों आपराधिक घटनायें बढ़ती ही जा रही है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दो शातिर ठगों ने एक युवक की कार सीएनजी किट लगाने के बहाने ले उड़ा. दोपहर बाद तक जब वह कार लेकर नहीं आया तो पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली ज्वालापुर में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.