रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तीन आरोपियों को गोकशी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा. आरोपियों के पास से गोकशी के उपकरण और एक गाय भी बरामद की गई. मौके से एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
हरिद्वार पुलिस टीम को रहमतपुर गांव के पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिरान कलियर स्थित इमाम साहिब रोड के पास मुन्ना के घेर में मुन्ना व उसके साथियों द्वारा गोकशी की जा रही है. सूचना पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने मय टीम के मुन्ना के घर में दबिश दी. इस दौरान तीन आरोपी मुन्ना पुत्र शाहनवाज उर्फ़ धनु, पप्पू पुत्र नसीम व राजा उर्फ रिजवान पुत्र नसीम निवासी कलियर थाना को मौके से गिरफ्तार किया.
पढे़ं- उत्तराखंड में गर्माया माहौल, गोपेश्वर में लगे 'CM गो बैक' के नारे, दिल्ली रूट पर फंसीं कई बसें
वहीं, मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी समीर पुत्र वहीद निवासी कलियर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. टीम को मौके से एक गाय और करीब 180 किलोग्राम गौमांस, गोवंश एवं गोकशी के उपकरण तीन लोहे की छुरी एवं दो कुल्हाड़ी बरामद हुआ. बरामद गाय को श्री कृष्णा गोधाम गोशाला रुड़की में नियमानुसार सुपुर्द किया गया. आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.