हरिद्वार: बीते कुछ दिनों से हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में बाइक चोरों ने पुलिस की नींद उड़ाई हुई थी. कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे ही दो नशेड़ी चोरों को जगजीतपुर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार (Haridwar bike thief arrested) किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की 4 बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस टीम अब पकड़े गए दोनों शातिर चोरों से सख्ती से पूछताछ करने में लगी हुई है.
बता दें, बीते कांवड़ के दौरान हरिद्वार में करोड़ों की संख्या में कावड़िए पहुंचे थे, जिस कारण पुलिस का पूरा ध्यान कांवड़ियों को व्यवस्थित करने में लगा हुआ था. इसी का फायदा उठाकर कनखल थाना क्षेत्र से ताबड़तोड़ तीन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. जिसके बाद से कनखल की जगजीतपुर चौकी पुलिस इन चोरों की तलाश में थी. बुधवार रात जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र सिंह गंगवार को सूचना मिली की एक बाइक पर दो चोर एक बाइक का सौदा करने आ रहे हैं.
इस सूचना पर चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ बताए गए क्षेत्र की नाकेबंदी की, तो उन्होंने एक बाइक पर सवार सूरज निवासी अजीतपुर और आकाश निवासी जगजीतपुर को धर दबोचा. जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने हरिद्वार से तीन जबकि ऋषिकेश से एक बाइक चोरी करने की घटना को कबूल किया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई चारों बाइकों को भी बरामद कर लिया.
पढ़ें- फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर से 225 करोड़ से अधिक का हुआ लेनदेन, STF ने कई जांच एजेंसियों से साझा की रिपोर्ट
चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि बरामद की गई बाइकों में से तीन बाइक कनखल क्षेत्र से जबकि एक ऋषिकेश से चुराई गई थी. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं. नशे की लत को पूरा करने के लिए 20 से 22 साल के इन दोनों आरोपियों ने नशे के लिए चोरी की. इससे पहले भी यह दोनों युवक चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं, जबकि इस बार बाइक चोरी करने पर इन्हें बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बाइक सवार युवक का मोबाइल झपटा: बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्कूल से लौट रहे युवक से मोबाइल फोन झपटना बाइक सवार दो नाबालिग किशोरों को भारी पड़ गया. इससे पहले कि वह मोबाइल झपट फरार हो पाते, सड़क पर चल रहे लोगों ने उन दोनों को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. मौके पर बहादराबाद पुलिस को बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.
बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पेपर देकर घर लौट रहे एक छात्र को बाइक सवार दो झपटमारों ने उस समय निशाना बना लिया जब वह फोन पर बात करता हुआ जा रहा था. बाइक सवार दोनों आरोपियों ने उससे मोबाइल फोन झपटा और मौके से फरार होने लगे.
नशे के लती हैं झपटमार: शमशुद्दीन पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी द्वारा बहादराबाद थाने में तहरीर देकर बताया गया कि दो बाइक सवार युवकों द्वारा उसका मोबाइल फोन झपट लिया गया. बाइक पर सवार दोनों किशोरों को पब्लिक व पीड़ित द्वारा पकड़ लिया गया. बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों झपटमार युवक सलेमपुर निवासी हैं. दोनों ही नाबालिग हैं. नशे की लत को मिटाने के लिए दोनों ने घटना को अंजाम दिया है.