हरिद्वार: पुलिस का एक जांबाज सिपाही आज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया. एसएसपी हरिद्वार और पुलिस परिवार ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को बुखार आने के बाद जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया था. सिटी स्कैन कराये जाने के बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये. स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण उन्हें एमएच अस्पताल, देहरादून रेफर कर दिया गया था.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
जहां उपचार के दौरान उनका दिनांक 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया था. पुलिस में भर्ती होने से पहले वे आर्मी में सेवारत थे. पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को वर्ष 2011 में पैरालाइज का अटैक पड़ा था. जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें कोविड वैक्सीन लगाने से मना कर दिया था.