ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

लक्सर में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रेन की टक्कर लगते ही महिला के कई टुकड़े हो गए. हादसा इतना भयानक था कि वहां मौजूद लोग भी घबरा गए. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस महिला के परिजनों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:48 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक 57 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे में महिला के कई टुकड़े हो गए. सूचना मिलते ही लक्सर जीआरपी और थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया. हालांकि, अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि उसके बैग में एक बदायूं के सरकारी अस्पताल का पर्चा मिला है. पर्चे में इकबाल बेगम नाम लिखा हुआ है. पुलिस ने बरामद हुए क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी राजेंद्र नाथ ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक महिला बैठी थी. अचानक महिला उठी और प्लेटफार्म से नीचे उतर कर रेलवे ट्रैक पार करने लगी. जैसे ही महिला प्लेटफार्म से नीचे उतरी तभी सामने से दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर लगते ही महिला के कई टुकड़े हो गए. उन्होंने बताया कि जब महिला प्लेट फॉर्म से नीचे उतरी तब आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाकर उसे सतर्क करने का प्रयास भी किया, लेकिन सामने से गुजर रही मालगाड़ी की आवाज में महिला को कुछ सुनाई नहीं दिया. जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक आई महिला कुछ समझ ना सकी और ट्रेन की टक्कर लगते ही उसके कोई टुकड़े हो गए.

लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है. आसपास मौजूद लोगों से मृतक महिला के शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल बरामद शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. आसपास थानों की पुलिस से मदद ली जा रही है और मृतक महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ेंः भीमताल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक 57 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे में महिला के कई टुकड़े हो गए. सूचना मिलते ही लक्सर जीआरपी और थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया. हालांकि, अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि उसके बैग में एक बदायूं के सरकारी अस्पताल का पर्चा मिला है. पर्चे में इकबाल बेगम नाम लिखा हुआ है. पुलिस ने बरामद हुए क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी राजेंद्र नाथ ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक महिला बैठी थी. अचानक महिला उठी और प्लेटफार्म से नीचे उतर कर रेलवे ट्रैक पार करने लगी. जैसे ही महिला प्लेटफार्म से नीचे उतरी तभी सामने से दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर लगते ही महिला के कई टुकड़े हो गए. उन्होंने बताया कि जब महिला प्लेट फॉर्म से नीचे उतरी तब आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाकर उसे सतर्क करने का प्रयास भी किया, लेकिन सामने से गुजर रही मालगाड़ी की आवाज में महिला को कुछ सुनाई नहीं दिया. जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक आई महिला कुछ समझ ना सकी और ट्रेन की टक्कर लगते ही उसके कोई टुकड़े हो गए.

लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है. आसपास मौजूद लोगों से मृतक महिला के शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल बरामद शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. आसपास थानों की पुलिस से मदद ली जा रही है और मृतक महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ेंः भीमताल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.