ETV Bharat / state

लक्सर में अंडरपास की मांग को लेकर व्यापारियों-ग्रामीणों का प्रदर्शन

लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर अंडर पास बनाने की मांग पर ग्रामीणों और व्यापारियों ने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक अंडरपास का काम शुरू नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा.

LAKSAR
लक्सर
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 4:32 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेल लाइन के किनारे अंडरपास बनाने की व्यापारियों और ग्रामीणों की मांग अभी भी पूरी नहीं हो सकी है. इसी के तहत शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक रेलवे ट्रैक पर अंडरपास नहीं बन जाता तब तक विरोध जारी रहेगा.

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों से लक्सर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर अंडरपास बनाने की मांग चल रही है. इसके लिए व्यापारियों और ग्रामीणों ने कई बार रेलवे के उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार तक लगाई है. वहीं, हाल ही में मुख्यमंत्री व लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने क्षेत्रीय लोगों को समस्या से निजात का आश्वासन भी दिया था. बावजूद अंडरपास का निर्माण नहीं हो सका है.

लक्सर में अंडरपास की मांग को लेकर व्यापारियों-ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों के मुताबिक, लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज के नीच रेलवे ट्रैक से दर्जनों गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं. तहसील, सीएचसी और बच्चों के शिक्षण संस्थान के लिए लाइनपार जाना पड़ता है. हाल ही में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ेंः सिंचाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम, हरीश रावत ने दिया समर्थन

लक्सर व्यापार तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा का कहना है कि आए दिन लाइन पार करते हुए दुर्घटनाएं हो रही हैं. शासन-प्रशासन को अवगत भी करा दिया गया है. काफी समय से अंडरपास की मांग की जा रही है. उसके बावजूद भी सरकार की आंखें नहीं खुल रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक अंडरपास का काम शुरू नहीं हो जाता.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेल लाइन के किनारे अंडरपास बनाने की व्यापारियों और ग्रामीणों की मांग अभी भी पूरी नहीं हो सकी है. इसी के तहत शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक रेलवे ट्रैक पर अंडरपास नहीं बन जाता तब तक विरोध जारी रहेगा.

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों से लक्सर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर अंडरपास बनाने की मांग चल रही है. इसके लिए व्यापारियों और ग्रामीणों ने कई बार रेलवे के उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार तक लगाई है. वहीं, हाल ही में मुख्यमंत्री व लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने क्षेत्रीय लोगों को समस्या से निजात का आश्वासन भी दिया था. बावजूद अंडरपास का निर्माण नहीं हो सका है.

लक्सर में अंडरपास की मांग को लेकर व्यापारियों-ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों के मुताबिक, लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज के नीच रेलवे ट्रैक से दर्जनों गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं. तहसील, सीएचसी और बच्चों के शिक्षण संस्थान के लिए लाइनपार जाना पड़ता है. हाल ही में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ेंः सिंचाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम, हरीश रावत ने दिया समर्थन

लक्सर व्यापार तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा का कहना है कि आए दिन लाइन पार करते हुए दुर्घटनाएं हो रही हैं. शासन-प्रशासन को अवगत भी करा दिया गया है. काफी समय से अंडरपास की मांग की जा रही है. उसके बावजूद भी सरकार की आंखें नहीं खुल रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक अंडरपास का काम शुरू नहीं हो जाता.

Last Updated : Nov 12, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.