लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में लकसरी कॉलोनी निवासी एक युवक से करीब साढ़े पंद्रह लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. युवक से फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए इनाम में महंगा आईफोन, लैपटॉप और 50,000 डॉलर देने का झांसा देकर ठगी की गई है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि लक्सर निवासी राजकुमार ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग की और उसे इनाम में घड़ी, आईफोन, एप्पल का लैपटॉप, सोने की माला और 50,000 डॉलर देने का झांसा दिया.
ये भी पढ़ें: चिप्स बिस्कुट कारोबारी से साढ़े 7 लाख की लूट, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, ठग की बातों में आकर राजकुमार ने अलग-अलग खातों में 15 लाख 71 हजार 285 रुपये जमा करवा दिए, लेकिन अभी तक उसे कोई पार्सल नहीं मिला. जबकि आरोपी ने उसे पार्सल के माध्यम से इनाम देने की बात कही थी. अब पार्सल नहीं मिलने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच की जा रही है.