ETV Bharat / state

डॉक्टर का नंबर ऑनलाइन सर्च करना पड़ा भारी, ठगों ने खाते से उड़ाए 88 हजार

हरिद्वार में एक शख्स को ऑनलाइन डॉक्टर का नंबर सर्च करना भारी पड़ गया. इंटरनेट पर दिए गए नंबर पर जब शख्य ने कॉल किया तो सामने वाले ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया और उसे झांसे में लेकर उसके खाते से 88,500 रुपए उड़ा लिए. मामले में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:15 PM IST

हरिद्वार: 5जी के इस युग में अब हर चीजें ऑनलाइन हो गई है. जिसकी वजह से लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है, लेकिन इसका दूसरा पहलू एक यह भी है कि अगर इसमें सावधानी नहीं बरती गई तो एक झटके में साइबर क्रिमिनल आपके खाते से आपकी जमा पूंजी उड़ा सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली से सामने आया है. जहां हरिद्वार में एक डॉक्टर का नंबर सर्च करना एक शख्स को भारी पड़ गया.

बता दें कि न्यू ​शिवालिक नगर निवासी एक शख्स ने डॉक्टर से मिलने का समय लेने के लिए इंटरनेट पर उनका नंबर सर्च किया. नंबर सर्च करते ही साइबर ठग ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. ठग अस्पताल का कर्मचारी बनकर उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और खाते से 88,500 की रकम साफ कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में इसकी शिकायत की. जहां से मामला ट्रांसफर होकर रानीपुर कोतवाली पहुंचा. जहां पुलिस ने साइबर ठगी मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे-बहू ने मां को जान से मारने की दी धमकी, मकान हड़पने के लिए की मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार सिंह, निवासी बी-ब्लॉक न्यू ​शिवालिक नगर ने साइबर पुलिस को ​शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उसने बताया कि बीते 7 मार्च को उसने रामकृष्ण मिशन अस्पताल कनखल का नंबर इंटरनेट पर सर्च किया था. नंबर सर्च करने के बाद डॉक्टर से मिलने का समय लेने के लिए कॉल की.

इसी बीच फोन पर बात करने वाले शख्स ने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और पांच रुपये भेजने के लिए कहा. साथ ही उसके बाद अस्पताल आकर अपना टोकन नंबर ले जाने को कहा. लिंक खोलकर संदीप ने पैसा भेज दिया और अस्पताल पहुंचा तो वहां उसे टोकन की रकम देकर डॉक्टर से मिलने की बात कही गई. कुछ घंटों बाद ही उसके खाते से 88 हजार 500 रुपये की रकम साफ हो गई. रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.

हरिद्वार: 5जी के इस युग में अब हर चीजें ऑनलाइन हो गई है. जिसकी वजह से लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है, लेकिन इसका दूसरा पहलू एक यह भी है कि अगर इसमें सावधानी नहीं बरती गई तो एक झटके में साइबर क्रिमिनल आपके खाते से आपकी जमा पूंजी उड़ा सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली से सामने आया है. जहां हरिद्वार में एक डॉक्टर का नंबर सर्च करना एक शख्स को भारी पड़ गया.

बता दें कि न्यू ​शिवालिक नगर निवासी एक शख्स ने डॉक्टर से मिलने का समय लेने के लिए इंटरनेट पर उनका नंबर सर्च किया. नंबर सर्च करते ही साइबर ठग ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. ठग अस्पताल का कर्मचारी बनकर उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और खाते से 88,500 की रकम साफ कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में इसकी शिकायत की. जहां से मामला ट्रांसफर होकर रानीपुर कोतवाली पहुंचा. जहां पुलिस ने साइबर ठगी मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे-बहू ने मां को जान से मारने की दी धमकी, मकान हड़पने के लिए की मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार सिंह, निवासी बी-ब्लॉक न्यू ​शिवालिक नगर ने साइबर पुलिस को ​शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उसने बताया कि बीते 7 मार्च को उसने रामकृष्ण मिशन अस्पताल कनखल का नंबर इंटरनेट पर सर्च किया था. नंबर सर्च करने के बाद डॉक्टर से मिलने का समय लेने के लिए कॉल की.

इसी बीच फोन पर बात करने वाले शख्स ने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और पांच रुपये भेजने के लिए कहा. साथ ही उसके बाद अस्पताल आकर अपना टोकन नंबर ले जाने को कहा. लिंक खोलकर संदीप ने पैसा भेज दिया और अस्पताल पहुंचा तो वहां उसे टोकन की रकम देकर डॉक्टर से मिलने की बात कही गई. कुछ घंटों बाद ही उसके खाते से 88 हजार 500 रुपये की रकम साफ हो गई. रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.