रुड़कीः नगर निगम पुल के पास गंगनहर में नहा रहा एक युवक अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगा. उसे बहता देख तीन युवक बचाने के लिए नहर में कूद गए. जहां डूब रहे युवक को बचाने के चक्कर में तीनों युवकों की हालत खराब हो गई. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद काफी दूर जाकर तीनों युवकों ने अपनी जान पर खेल कर पुलिस की मदद से युवक को सकुशल बचा लिया. बताया जा रहा है कि गंगनहर में डूब रहा युवक नशे की हालत में था.
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम पुल के पास एक युवक गंगनहर में नहा रहा था, इस दौरान वह अचानक डूबने लगा. वहीं पास में ही नहा रहे तीन युवकों ने उसे डूबता देख गंगनहर में छलांग लगा दी. इस दौरान नगर निगम पुल से नेहरू स्टेडियम तक गंगनहर में डूब रहे युवक को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि डूब रहे युवक को बचाने के लिए गंगनहर में कूदे तीनों युवकों की हालत भी खराब हो गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये दो युवक गंगा नदी में डूबे, बैरंग लौटी रेस्क्यू टीम
इसी बीच इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद काफी दूर जाकर तीनों युवक डूब रहे युवक को गंगनहर किनारे तक ले आए. हालांकि, युवक इतना नशे में था कि वो अपना नाम और पता भी नहीं बता पाया. वहीं, अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर युवक की जान बचाने वाले युवकों की जमकर तारीफ हो रही है.