हरिद्वार: धर्मनगरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. साथ ही चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोर दिन दहाड़े चोरी करने से भी नहीं डर रहे हैं. हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में चोरों ने ई-रिक्शा पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
धर्मनगरी के कनखल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ई-रिक्शा पर हाथ साफ कर दिया. चोरों के हौशले भी इतने बुलंद की मामला सीसीटीवी में कैद होने की बात से भी नहीं डरे. सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
सीसीटीवी कैमरा में साफ दिख रहा है कि दो लोग पहले ई-रिक्शा की तरफ आए. उसके बाद एक आदमी ई-रिक्शा को पीछे से धकेलता दिख रहा है. वहीं, दूसरा आदमी सामने से ई-रिक्शा को चलाता दिख रहा है. कनखल थाना अध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी.