हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में बीती रात अमेजन की ऑफिस में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने पहले ऑफिस का ताला तोड़ा फिर अलमारी का ताला तोड़ 13 लाख रुपए और सामान लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का वायर काट दिया और डीवीआर उठा ले गए.
चोरी की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस कप्तान घटनास्थल पर पहुंचे. एसएसपी ने तत्काल बड़ी कार्रवाई करते हुए कनखल एसओ हरिओम चौहान को लाइन हाजिर कर दिया. सीओ सिटी अभय कुमार का कहना है कि अमेजन में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरों द्वारा निकाली गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सेंटर में जो सामान रखा गया था वह कस्टमर को डिलीवरी नहीं किया गया था. वह सामान भी चोर ले गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े: कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी
अमेजन ऑफिस के कर्मचारी राहुल का कहना है कि जब सुबह कर्मचारी शटर खोलने के लिए आए तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. चोरों ने 13 लाख रुपए कैश और डिलीवरी के लिए रखा हुआ सामान ले गए. सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर निकालकर ले गए.
चोरी की घटना की गाज थाना इंचार्ज हरिओम सिंह पर गिरी. एसएसपी ने इस घटना के बाद उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया. अब देखना होगा पुलिस कब तक चोरी की घटना का खुलासा कर पाती है. क्योंकि इससे पहले भी क्षेत्र में कई चोरी की घटना हो चुकी है. लेकिन पुलिस अब तक उन घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है.