ETV Bharat / state

हरिद्वार में चोरों ने तोड़ा मनी ट्रांसफर आधार केंद्र का ताला, हजारों की नकदी उड़ाई - हरिद्वार चोरी समाचार

हरिद्वार में चोर बेखौफ हैं. चोरों में पुलिस का जरा सा भी भय नहीं रह गया है. मनबढ़ चोरों ने धर्मनगरी के मनी ट्रांसफर और आधार सेंटर पर हाथ साफ किया है. पुलिस अभी जांच में ही जुटी है.

Haridwar chori
हरिद्वार चोरी समाचार
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:48 AM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है. चोरों ने गुरुवार रात किसी समय एक मनी ट्रांसफर और आधार सेंटर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद इत्मीनान से गल्ले में रखी हजारों रुपए की नकदी उड़ा ले गए. चोरी का पता शुक्रवार सुबह चला है. दुकान खोलने पर दुकानदार ने अंदर का हाल देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए. चोर सारी नकदी उड़ा ले गए थे. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ठंड में चोरों का कहर: कड़ाके की ठंड में जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं ठंड का फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है. हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह दुकान का शटर तोड़ने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी के व्यस्ततम बाजार में चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम दे दिया. किसी को इसकी कानों कान भनक भी नहीं लगी.

जन सेवा केंद्र से उड़ाए पैसे: बता दें कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बाजार में एक अक्की मनी ट्रांसफर एवं जन सेवा केंद्र स्थित है. इस दुकान पर दिनभर आने जाने वालों का तांता लगा रहता है. रोजाना की तरह गुरुवार रात भी दुकान का मालिक और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र पाल अपने मनी ट्रांसफर और आधार केंद्र को बंद करके घर चले गए थे. आज सुबह उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर किसी ने तोड़ दिया है. इस सूचना के आधार पर देवेंद्र पाल तत्काल मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: मोबाइल चुराती महिला का वीडियो वायरल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

शटर तोड़कर चोरी: मौके का नजारा देखा तो देवेंद्र पाल के होश उड़ गए. दुकान का शटर टूटा हुआ था. अंदर सभी सामान बिखरा हुआ था. देवेंद्र के अनुसार दुकान में करीब ₹15,000 की नकदी थी. सारी नकदी चोर चुरा ले गए. इस संबंध में उन्होंने सिडकुल थाना पुलिस को सूचना दे दी है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है. चोरों ने गुरुवार रात किसी समय एक मनी ट्रांसफर और आधार सेंटर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद इत्मीनान से गल्ले में रखी हजारों रुपए की नकदी उड़ा ले गए. चोरी का पता शुक्रवार सुबह चला है. दुकान खोलने पर दुकानदार ने अंदर का हाल देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए. चोर सारी नकदी उड़ा ले गए थे. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ठंड में चोरों का कहर: कड़ाके की ठंड में जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं ठंड का फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है. हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह दुकान का शटर तोड़ने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी के व्यस्ततम बाजार में चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम दे दिया. किसी को इसकी कानों कान भनक भी नहीं लगी.

जन सेवा केंद्र से उड़ाए पैसे: बता दें कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बाजार में एक अक्की मनी ट्रांसफर एवं जन सेवा केंद्र स्थित है. इस दुकान पर दिनभर आने जाने वालों का तांता लगा रहता है. रोजाना की तरह गुरुवार रात भी दुकान का मालिक और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र पाल अपने मनी ट्रांसफर और आधार केंद्र को बंद करके घर चले गए थे. आज सुबह उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर किसी ने तोड़ दिया है. इस सूचना के आधार पर देवेंद्र पाल तत्काल मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: मोबाइल चुराती महिला का वीडियो वायरल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

शटर तोड़कर चोरी: मौके का नजारा देखा तो देवेंद्र पाल के होश उड़ गए. दुकान का शटर टूटा हुआ था. अंदर सभी सामान बिखरा हुआ था. देवेंद्र के अनुसार दुकान में करीब ₹15,000 की नकदी थी. सारी नकदी चोर चुरा ले गए. इस संबंध में उन्होंने सिडकुल थाना पुलिस को सूचना दे दी है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.