हरिद्वार: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर शहर में साप्ताहिक बंदी लागू की है, जिसमें हर की पैड़ी क्षेत्र को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखा गया है. बाकी बाजारों में अलग-अलग दिन साप्ताहिक बंदी रखी गई है. दवा की दुकानें, फल सब्जी, मिठाई की दुकान, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मीट की दुकानों को बंदी से बाहर रखा गया है.
त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद एक बार फिर हरिद्वार समेत पूरे राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद हैं. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया है.
पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत
जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारियों को किसी तरह का असमंजस न रहे इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गये हैं. इस बार हर की पैड़ी क्षेत्र को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखने का फैसला इसलिए लिया गया है. क्योंकि हरकी पैड़ी पर यात्रियों व श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है. साप्ताहिक बंदी के कारण श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए क्षेत्र को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखा गया है.
किस दिन कौन से बाजार में रहेगी बंदी-
- देवपुरा चौक से शंकराश्रम तक शनिवार
- शंकराश्रम से ज्वालापुर-कनखल-जगदीशपुर- बुधवार
- भगतसिंह चौक, बीएचएल, शिवालिक नगर- गुरुवार
- नगर पंचायत लंढौरा- बुधवार
- नगर पालिक मंगलौर- सोमवार
- नगर पंचायत पिरान कलियर- बुधवार
- बहादराबाद पूरा बाजार- शनिवार