ETV Bharat / state

हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों के ऑफिस में चोरी, फाइलों पर किया हाथ साफ - Nagar Nigam Haridwar Latest News

नगर निगम हरिद्वार के कई दफ्तरों में चोरों ने ताले तोड़कर कुछ जरूरी फाइलें चोरी की हैं. मामले में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

theft-in-the-office-of-haridwar-municipal-corporation-officials
हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों के ऑफिस में चोरी
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 2:36 PM IST

हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार में चोरों ने एमएनए सहित कई दफ्तरों पर धावा बोला. चोर इन दफ्तरों के ताले तोड़कर कई फाइलें लेकर फरार हो गये हैं. चोरों की यह पूरी करतूत दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. बड़ी बात यह है कि निगम में बाकायदा नाइट शिफ्ट में चौकीदार रहता है, लेकिन उसे भी चोरी की भनक नहीं लगी. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में नगर निगम हरिद्वार का कार्यालय स्थित है. जिस इलाके में यह कार्यालय स्थित है उसमें कई आला अधिकारियों के आवास भी मौजूद हैं. बावजूद इसके इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अज्ञात चोरों ने आज तड़के 3 बजे नगर निगम में स्थित नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सहित कुल 5 दफ्तरों के पहले तो ताले तोड़े, उसके बाद दफ्तरों में घुसकर वहां रखी अलमारियों के ताले तोड़ वहां की फाइलों को खंगाला.

हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों के ऑफिस में चोरी

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि चोर कार्यालयों में पैसा चुराने नहीं बल्कि कुछ जरूरी फाइलों पर हाथ साफ करने आए थे. एक सीसीटीवी फुटेज में एक चोर जाते समय हाथ में कुछ फाइलें लेकर जाता दिख रहा है. निगम में हुई इस चोरी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोर नगर निगम जैसी सुरक्षित जगह से फाइलें उड़ा ले गए.

हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों के ऑफिस में चोरी

पढ़ें- पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग 2 किमी के दायरे में फैली, देखें VIDEO

चौकीदार के खिलाफ होगा मुकदमा: एमएनए दयानंद सरस्वती ने बताया निगम क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बाकायदा चौकीदार की तैनाती की गई है. उसके रहते कैसे चोरों ने पांच दफ्तरों के ताले तोड़े, वहां से जरूरी कागजात चुरा लिए यह जांच का विषय है. इसी को देखते हुए अब चौकीदार के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पढ़ें- अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग ?

सहायक नगर आयुक्त ने क्या कहा: एसएनए श्याम सुंदर दास का कहना है कि उनके संज्ञान में चोरी की वारदात सुबह 9 बजे आई. जिसके बाद जब वे निगम पहुंचे. अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि चोर क्या-क्या ले गए. उन्होंने बताया पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी में एक चोर नजर आ रहा है. सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोर साथ नहीं ले गए हैं, वह मौके पर ही मिल गई है.

हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार में चोरों ने एमएनए सहित कई दफ्तरों पर धावा बोला. चोर इन दफ्तरों के ताले तोड़कर कई फाइलें लेकर फरार हो गये हैं. चोरों की यह पूरी करतूत दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. बड़ी बात यह है कि निगम में बाकायदा नाइट शिफ्ट में चौकीदार रहता है, लेकिन उसे भी चोरी की भनक नहीं लगी. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में नगर निगम हरिद्वार का कार्यालय स्थित है. जिस इलाके में यह कार्यालय स्थित है उसमें कई आला अधिकारियों के आवास भी मौजूद हैं. बावजूद इसके इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अज्ञात चोरों ने आज तड़के 3 बजे नगर निगम में स्थित नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सहित कुल 5 दफ्तरों के पहले तो ताले तोड़े, उसके बाद दफ्तरों में घुसकर वहां रखी अलमारियों के ताले तोड़ वहां की फाइलों को खंगाला.

हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों के ऑफिस में चोरी

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि चोर कार्यालयों में पैसा चुराने नहीं बल्कि कुछ जरूरी फाइलों पर हाथ साफ करने आए थे. एक सीसीटीवी फुटेज में एक चोर जाते समय हाथ में कुछ फाइलें लेकर जाता दिख रहा है. निगम में हुई इस चोरी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोर नगर निगम जैसी सुरक्षित जगह से फाइलें उड़ा ले गए.

हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों के ऑफिस में चोरी

पढ़ें- पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग 2 किमी के दायरे में फैली, देखें VIDEO

चौकीदार के खिलाफ होगा मुकदमा: एमएनए दयानंद सरस्वती ने बताया निगम क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बाकायदा चौकीदार की तैनाती की गई है. उसके रहते कैसे चोरों ने पांच दफ्तरों के ताले तोड़े, वहां से जरूरी कागजात चुरा लिए यह जांच का विषय है. इसी को देखते हुए अब चौकीदार के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पढ़ें- अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग ?

सहायक नगर आयुक्त ने क्या कहा: एसएनए श्याम सुंदर दास का कहना है कि उनके संज्ञान में चोरी की वारदात सुबह 9 बजे आई. जिसके बाद जब वे निगम पहुंचे. अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि चोर क्या-क्या ले गए. उन्होंने बताया पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी में एक चोर नजर आ रहा है. सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोर साथ नहीं ले गए हैं, वह मौके पर ही मिल गई है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.