लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. शहर में बढ़ती इन घटनाओं से लोग के बीच दहशत का माहौल है. अधिकतर चोरियों और टप्पेबाजी की सबसे ज्यादा शिकार बुजुर्ग और महिलाएं हो रही हैं.
पढे़ं- डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क, विशेषज्ञों ने बताए बचने के उपाय
मामला लक्सर के न्यामतपुर गांव का है. जहां चोरों एक घर पर धावा बोलते हुए अलमारी से ज्वेलरी चुराई. साथ ही पांच हजार की नकदी भी अपने साथ ले गये. वहीं, कमरे के बाहर सो रही महिला के कानों से भी झुमके खींच लिए, जिससे महिला का कान भी जख्मी हो गया. पिंकी के शोर मचाने पर उसका पति अश्वेन्द्र जाग गया. चोर को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन चोर गन्ने के खेत के रास्ते फरार हो गये.
घटना के बाद पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी हुई है.