ETV Bharat / state

लक्सर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों की चोरी

लक्सर के केशवनगर में देर रात चोरों ने बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

laksar news
बंद मकान में चोरी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:09 PM IST

लक्सर: केशवनगर में चोरों ने बंद मकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मकान में रहने वाले व्यक्ति की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

लक्सर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना.

जानकारी के अनुसार केशवनगर में सोसायटी रोड पर केवी इंटर कॉलेज के पास एक बंद पड़े मकान में चोरों ने देर रात धावा बोला. चोरों ने घर में रखे कपड़े और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया. इसके साथ ही केशवनगर में तीन खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने का मामला भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में

मकान में रहने वाले व्यक्ति आदेश कुमार ने बताया कि वो पास की एक फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी करता है. जब वह सुबह 6 बजे ड्यूटी करके लोटे तो उसे मकान का ताला टूटा हुआ मिला. साथ ही घर में रखी अलमारी भी खुली मिली, जिससे सारा सामान गायब था. कमरे का पूरा सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

वहीं, मामले को लेकर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि रात के समय एक मकान में चोरी हुई और क्षेत्र में तीन कारों के शीशे भी तोड़े गए हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

लक्सर: केशवनगर में चोरों ने बंद मकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मकान में रहने वाले व्यक्ति की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

लक्सर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना.

जानकारी के अनुसार केशवनगर में सोसायटी रोड पर केवी इंटर कॉलेज के पास एक बंद पड़े मकान में चोरों ने देर रात धावा बोला. चोरों ने घर में रखे कपड़े और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया. इसके साथ ही केशवनगर में तीन खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने का मामला भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में

मकान में रहने वाले व्यक्ति आदेश कुमार ने बताया कि वो पास की एक फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी करता है. जब वह सुबह 6 बजे ड्यूटी करके लोटे तो उसे मकान का ताला टूटा हुआ मिला. साथ ही घर में रखी अलमारी भी खुली मिली, जिससे सारा सामान गायब था. कमरे का पूरा सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

वहीं, मामले को लेकर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि रात के समय एक मकान में चोरी हुई और क्षेत्र में तीन कारों के शीशे भी तोड़े गए हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.