ETV Bharat / state

बदमाश आए, खाना खाया और लाखों की डकैती डालकर चले गए - हरिद्वार में लूट की वारदात

पुलिस ने इस मामले में एक चौकीदार को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बदमाश लाखों रुपए की नकदी के साथ जेवरात भी लूट ले गए.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : May 18, 2021, 9:40 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार देर रात को बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने घरों के सभी लोगों को बंधक बना दिया था. पीड़ित परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने घर के पास ही स्थित गोदाम में चौकीदारी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक संदीप गिरी दौलतपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं. संदीप के अनुसार देर रात करीब 9 बदमाश उसके घर में घुसे. संदीप गिरी के मुताबिक 6 बदमाश घर के अंदर और तीन छत पर पहरा देते रहे. बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाने के साथ पहले खाना मांगा. खाना खाने के बाद जब संदीप के पुत्र अमन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने कई घंटे तक घर में लूटपाट की.

पढ़ें- उत्तराखंड में तेजी से कम हो रहा भूजल स्तर, मॉनसून में भी नहीं मिलती राहत

संदीप के मुताबिक बदमाश घर में रखी लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लेकर सुबह चार बजे फरार हो गए. बदमाशों ने जाने के बाद संदीप और परिवारवालों ने शोर मचाया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद उन्होंने संदीप और उसके परिवारवालों को खोला और पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के बयान दर्ज किए. बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि घर में 6 बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पास में ही काम करने वाले एक चौकीदार को हिरासत में लिया गया है. बदमाशों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार देर रात को बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने घरों के सभी लोगों को बंधक बना दिया था. पीड़ित परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने घर के पास ही स्थित गोदाम में चौकीदारी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक संदीप गिरी दौलतपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं. संदीप के अनुसार देर रात करीब 9 बदमाश उसके घर में घुसे. संदीप गिरी के मुताबिक 6 बदमाश घर के अंदर और तीन छत पर पहरा देते रहे. बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाने के साथ पहले खाना मांगा. खाना खाने के बाद जब संदीप के पुत्र अमन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने कई घंटे तक घर में लूटपाट की.

पढ़ें- उत्तराखंड में तेजी से कम हो रहा भूजल स्तर, मॉनसून में भी नहीं मिलती राहत

संदीप के मुताबिक बदमाश घर में रखी लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लेकर सुबह चार बजे फरार हो गए. बदमाशों ने जाने के बाद संदीप और परिवारवालों ने शोर मचाया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद उन्होंने संदीप और उसके परिवारवालों को खोला और पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के बयान दर्ज किए. बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि घर में 6 बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पास में ही काम करने वाले एक चौकीदार को हिरासत में लिया गया है. बदमाशों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.