रुड़की: शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रविवार को रुड़की के रामपुर इलाके में एक घर से चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था. चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
दरसअल, तीन दिन पहले रुड़की के रामपुर स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ किया था. पीड़ित ने रुड़की पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरी की वारदात सामने आई. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
एसपी देहात नवनीत सिंह ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है.