ETV Bharat / state

सैकड़ों लोगों की भूख मिटा रही 'मां गंगा रसोई', तीर्थ पुरोहित कर रहे संचालित - corona curfew

हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों के सहयोग से मां गंगा रसोई का संचालन किया जा रहा है. इस रसोई के माध्यम से रोजाना 600 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

रोजाना 600 लोगों को भोजन करा रहे हैं पुरोहित समाज
रोजाना 600 लोगों को भोजन करा रहे हैं पुरोहित समाज
author img

By

Published : May 30, 2021, 12:13 PM IST

हरिद्वार: तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते काम बंद होने से गरीब, असहाय लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हुआ तो तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर मां गंगा रसोई का शुभारंभ किया.

रोजाना 600 लोगों की कर रहे मदद
रोजाना 600 लोगों की कर रहे मदद

रोजाना 600 लोगों को भोजन कराती है गंगा रसोई
तीर्थ पुरोहितों के सहयोग से मां गंगा रसोई, ज्वालापुर में संचालित की जा रही है. यहां हर रोज 600 लोगों के लिए आलू की सब्जी और पूरी जबकि अलग से 200 लोगों के लिए दाल और चावल तैयार कर गरीब, जरूरतमंदों को भेजे जा रहे हैं. सौरभ सिखौला ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य और धर्म है. इस रसोई से प्रतिदिन ज्वालापुर के साथ पंतद्वीप, रोड़ी बेलवाला और आसपास के कई क्षेत्रों में लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

जरूरतमंदों को करा रहे भोजन
जरूरतमंदों को करा रहे भोजन

पढ़ें: हरिद्वार में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के अड्डों पर की छापेमारी

बैरागी कैंप ने शुरू किया अलग रसोई

बैरागी कैंप द्वारा पिछले तीन दिन से अलग से एक रसोई शुरू की गयी है. इस रसोई में खाना तैयार कर आसपास के जरूरतंदों को वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा कई असमर्थ व जरूरतमंद लोगों को राशन भी दिया जा रहा है. बाहर से आने वाले संतों के लिए भी यहां भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा ट्रेन और बसों से अस्थि प्रवाह करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू चलने तक लोगों के लिए भोजन की यह सेवा यूं ही जारी रहेगी.

हरिद्वार: तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते काम बंद होने से गरीब, असहाय लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हुआ तो तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर मां गंगा रसोई का शुभारंभ किया.

रोजाना 600 लोगों की कर रहे मदद
रोजाना 600 लोगों की कर रहे मदद

रोजाना 600 लोगों को भोजन कराती है गंगा रसोई
तीर्थ पुरोहितों के सहयोग से मां गंगा रसोई, ज्वालापुर में संचालित की जा रही है. यहां हर रोज 600 लोगों के लिए आलू की सब्जी और पूरी जबकि अलग से 200 लोगों के लिए दाल और चावल तैयार कर गरीब, जरूरतमंदों को भेजे जा रहे हैं. सौरभ सिखौला ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य और धर्म है. इस रसोई से प्रतिदिन ज्वालापुर के साथ पंतद्वीप, रोड़ी बेलवाला और आसपास के कई क्षेत्रों में लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

जरूरतमंदों को करा रहे भोजन
जरूरतमंदों को करा रहे भोजन

पढ़ें: हरिद्वार में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के अड्डों पर की छापेमारी

बैरागी कैंप ने शुरू किया अलग रसोई

बैरागी कैंप द्वारा पिछले तीन दिन से अलग से एक रसोई शुरू की गयी है. इस रसोई में खाना तैयार कर आसपास के जरूरतंदों को वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा कई असमर्थ व जरूरतमंद लोगों को राशन भी दिया जा रहा है. बाहर से आने वाले संतों के लिए भी यहां भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा ट्रेन और बसों से अस्थि प्रवाह करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू चलने तक लोगों के लिए भोजन की यह सेवा यूं ही जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.