ETV Bharat / state

सुल्तानपुर गांव से लापता हुआ किशोर, परिजनों ने गुमशुदगी कराई दर्ज - Teenager went missing from Sultanpur village

सुल्तानपुर गांव (sultanpur village) से एक किशोर गुमशुदा (teenager missing ) हो गया है. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदा की तलाश तेज कर दी है.

Etv Bharat
सुल्तानपुर गांव से लापता हुआ किशोर
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 1:17 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निवासी एक किशोर (teenager missing from sultanpur village) के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है किशोर एक अक्टूबर को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था. काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि सुल्तानपुर निवासी सलीम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा वसीम एक अक्टूबर से लापता है. एक अक्टूबर की शाम को सलीम नाराज होकर घर से चला गया था. तब से वापस लौटकर नहीं आया. उन्होंने क्षेत्र में आसपास, अपने जान पहचान और नाते रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की लेकिन वसीम का कोई पता नहीं चला पाया है. पीड़ित ने पुलिस से अपने बेटे की जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है.
पढ़ें- 27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि सलीम की तहरीर पर उनके पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. पुलिस किशोर की खोजबीन के प्रयास कर रही है.

सिडकुल थाना क्षेत्र से भी लोगों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिडकुल पुलिस ने जहां एक और 15 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की है तो वहीं एक बुजुर्ग महिला के लापता होने का मामला भी दर्ज किया गया है. किशोरी के लापता होने के पीछे एक युवक का हाथ बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

सिडकुल थाने में भी गुमशुदगी के मामले दर्ज: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोशनाबाद क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि एक अक्टूबर की दोपहर में उसकी 15 वर्षीय पुत्री कहीं चली गई. तलाश करने के बाद मालूम हुआ कि सन्नी निवासी मेरठ हाल निवासी एल्पस कालोनी रोशनाबाद उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है.

आरोप है कि घर में रखी सोने की अंगूठी, कुंडल व अन्य सामान भी उसकी बेटी ले गई है. वहीं, नेहा सक्सेना निवासी गणपति विहार कालोनी, न्यू सलेमपुर ने शिकायत देकर बताया कि उनकी नानी प्यारी उर्फ मुन्नी देवी (55 वर्ष) निवासी जीजी ग्लास फैक्ट्री के सामने ऋषिकेश उनके साथ ही रह रही थी, 17 जून को किसी को कुछ बताए बिना चली गई थी. तभी से उनकी लगातार तलाश की जा रही है. आज तक ना तो उनका कुछ पता चला और न ही वे वापस नहीं आई हैं. महिला मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया नाबालिग की गुमशुदगी मामले में जहां मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निवासी एक किशोर (teenager missing from sultanpur village) के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है किशोर एक अक्टूबर को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था. काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि सुल्तानपुर निवासी सलीम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा वसीम एक अक्टूबर से लापता है. एक अक्टूबर की शाम को सलीम नाराज होकर घर से चला गया था. तब से वापस लौटकर नहीं आया. उन्होंने क्षेत्र में आसपास, अपने जान पहचान और नाते रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की लेकिन वसीम का कोई पता नहीं चला पाया है. पीड़ित ने पुलिस से अपने बेटे की जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है.
पढ़ें- 27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि सलीम की तहरीर पर उनके पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. पुलिस किशोर की खोजबीन के प्रयास कर रही है.

सिडकुल थाना क्षेत्र से भी लोगों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिडकुल पुलिस ने जहां एक और 15 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की है तो वहीं एक बुजुर्ग महिला के लापता होने का मामला भी दर्ज किया गया है. किशोरी के लापता होने के पीछे एक युवक का हाथ बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

सिडकुल थाने में भी गुमशुदगी के मामले दर्ज: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोशनाबाद क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि एक अक्टूबर की दोपहर में उसकी 15 वर्षीय पुत्री कहीं चली गई. तलाश करने के बाद मालूम हुआ कि सन्नी निवासी मेरठ हाल निवासी एल्पस कालोनी रोशनाबाद उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है.

आरोप है कि घर में रखी सोने की अंगूठी, कुंडल व अन्य सामान भी उसकी बेटी ले गई है. वहीं, नेहा सक्सेना निवासी गणपति विहार कालोनी, न्यू सलेमपुर ने शिकायत देकर बताया कि उनकी नानी प्यारी उर्फ मुन्नी देवी (55 वर्ष) निवासी जीजी ग्लास फैक्ट्री के सामने ऋषिकेश उनके साथ ही रह रही थी, 17 जून को किसी को कुछ बताए बिना चली गई थी. तभी से उनकी लगातार तलाश की जा रही है. आज तक ना तो उनका कुछ पता चला और न ही वे वापस नहीं आई हैं. महिला मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया नाबालिग की गुमशुदगी मामले में जहां मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 5, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.