ETV Bharat / state

हरिद्वार में बेटों की मौत का डर दिखाकर ठगे लाखों, तांत्रिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - बेटों की मौत का डर दिखाकर लाखों ठगे

हरिद्वार में बेटों की मौत का डर दिखाकर साढ़े 12 लाख रुपए ठगने वाले कथित तांत्रिक समेत तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जबकि, फरार अन्य आरोपियों को पुलिस खोज रही है. सभी आरोपी यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं.

Haridwar Tantrik arrest
तांत्रिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:22 PM IST

हरिद्वारः भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हों और समाज कितनी ही तरक्की क्यों न कर गया हो, लेकिन अभी भी कुछ लोग अंधविश्वास पर यकीन कर रहे हैं. यही वजह है कि कई लोग अंधविश्वास के चलते झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां कथित तांत्रिक समेत अन्य युवकों ने एक परिवार को ठगी का शिकार बनाया. उन्होंने परिवार को बेटों की अकाल मौत होने का भय दिखाकर करीब साढ़े 12 लाख रुपए ऐंठ लिए. अब श्यामपुर पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कथित तांत्रिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव सज्जनपुर पीली निवासी भगवत के बेटे की पांच महीने पहले अकाल मौत हो गई थी. इसी दौरान उसके घर पहुंचे खुद को तांत्रिक होने का दावा करने वाले प्रदीप जोशी निवासी नागल सोती जिला बिजनौर ने बताया कि उनके घर में खजाना दबा हुआ है. उसी के प्रकोप के चलते ही उनके बेटे की अकाल मौत हुई है. यदि खजाने को नहीं निकाला गया तो उसके दो और बेटों की भी अकाल मौत हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई, VIDEO वायरल

आरोप है कि बेटों की मौत का भय दिखाकर (Fear of Son death in Haridwar) कथित तांत्रिक प्रदीप जोशी, उसके साथी विक्की जोशी निवासी नागल सोती जिला बिजनौर, रोहित निवासी ग्राम स्योहारा जिला बिजनौर समेत अरविंद, जोनी और दिवाकर ने 11 अक्टूबर को घर में पूजा पाठ करते हुए 12.50 लाख की रकम ठग ली. आरोप है कि उसके बाद न तो उनके घर से खजाना बरामद हुआ न ही उनके रुपए लौटाए. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान सुनील पाल को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.

वहीं, पीड़ित ने ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की. एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में तीन आरोपी कथित तांत्रिक प्रदीप जोशी, विक्की जोशी और रोहित को गिरफ्तार (Tantrik Arrested who cheated lakh rupees) कर लिया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वारः भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हों और समाज कितनी ही तरक्की क्यों न कर गया हो, लेकिन अभी भी कुछ लोग अंधविश्वास पर यकीन कर रहे हैं. यही वजह है कि कई लोग अंधविश्वास के चलते झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां कथित तांत्रिक समेत अन्य युवकों ने एक परिवार को ठगी का शिकार बनाया. उन्होंने परिवार को बेटों की अकाल मौत होने का भय दिखाकर करीब साढ़े 12 लाख रुपए ऐंठ लिए. अब श्यामपुर पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कथित तांत्रिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव सज्जनपुर पीली निवासी भगवत के बेटे की पांच महीने पहले अकाल मौत हो गई थी. इसी दौरान उसके घर पहुंचे खुद को तांत्रिक होने का दावा करने वाले प्रदीप जोशी निवासी नागल सोती जिला बिजनौर ने बताया कि उनके घर में खजाना दबा हुआ है. उसी के प्रकोप के चलते ही उनके बेटे की अकाल मौत हुई है. यदि खजाने को नहीं निकाला गया तो उसके दो और बेटों की भी अकाल मौत हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई, VIDEO वायरल

आरोप है कि बेटों की मौत का भय दिखाकर (Fear of Son death in Haridwar) कथित तांत्रिक प्रदीप जोशी, उसके साथी विक्की जोशी निवासी नागल सोती जिला बिजनौर, रोहित निवासी ग्राम स्योहारा जिला बिजनौर समेत अरविंद, जोनी और दिवाकर ने 11 अक्टूबर को घर में पूजा पाठ करते हुए 12.50 लाख की रकम ठग ली. आरोप है कि उसके बाद न तो उनके घर से खजाना बरामद हुआ न ही उनके रुपए लौटाए. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान सुनील पाल को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.

वहीं, पीड़ित ने ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की. एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में तीन आरोपी कथित तांत्रिक प्रदीप जोशी, विक्की जोशी और रोहित को गिरफ्तार (Tantrik Arrested who cheated lakh rupees) कर लिया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.